शिक्षकों को दिए शिक्षण कार्य में बदलाव लाने के टिप्स

जानसठ (मुजफ्फरनगर) : बीआरसी कार्यालय पर शिक्षा कायाकल्प के तीसरे शिविर का शुभारंभ खंड ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 10:53 PM (IST)
शिक्षकों को दिए शिक्षण कार्य में बदलाव लाने के टिप्स
शिक्षकों को दिए शिक्षण कार्य में बदलाव लाने के टिप्स

जानसठ (मुजफ्फरनगर) : बीआरसी कार्यालय पर शिक्षा कायाकल्प के तीसरे शिविर का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी नीलम तोमर ने किया। शिविर में शिक्षा के स्तर में गुणात्मक बदलाव लाने के लिए प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों को शिक्षण कार्य के आधुनिक व सरल तरीके बताए गए।

शिविर का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नीलम तोमर ने कहा कि प्राथमिक स्तर से ही बच्चों को सही शिक्षा देना जरूरी है। प्रशिक्षक अजय अरोड़ा, विभूति, सारिका गुप्ता व शिवा कुशवाहा ने बताया कि शिविर जानसठ ब्लॉक की न्याय पंचायत तिसंग, हुसैनपुर, घटायन व किथौड़ा स्थित प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों के लिए है। शिविर में कक्षा एक व दो के बच्चों के भाषा व गणित विषय के शिक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें भाषा शिक्षण के उद्देश्य समझाते हुए शिक्षण के आधुनिक व सुगम तरीकों से बच्चों को सुनने, बोलने, लिखने व पढ़ने के कौशल का विकास करने का प्रशिक्षण दिया गया। अध्यापकों को कविता के माध्यम से बच्चों को सुगम तरीके से गणित का अभ्यास कराना भी समझाया गया है। आयोजन में सह-सन्वयक हरपाल, संजय, रवींद्र कुमार व वीरेंद्र कुमार आदि का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी