बोलेरो की टक्कर के बाद गंगनहर पुल पर लटकी बस

सिखेड़ा (मुजफ्फरनगर): बिजनौर से मुजफ्फरनगर जा रही रोडवेज बस सिखेड़ा गंगनहर के निकट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 11:42 PM (IST)
बोलेरो की टक्कर के बाद गंगनहर पुल पर लटकी बस
बोलेरो की टक्कर के बाद गंगनहर पुल पर लटकी बस

सिखेड़ा (मुजफ्फरनगर):

बिजनौर से मुजफ्फरनगर जा रही रोडवेज बस सिखेड़ा गंगनहर के निकट बोलेरो से टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर पुल पर लटक गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में 13 लोग घायल हो गए।

बिजनौर डिपो की बस रविवार सुबह नौ बजे मुजफ्फरनगर आ रही थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जैसे की ही बस सिखेड़ा क्षेत्र में गंगनहर पुल के निकट पहुंची तो पीछे से तेज गति से आई बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर पुल पर लटक गई। बस का अगला हिस्सा नीचे की ओर झुक गया। गनीमत रही कि बस नहर में नहीं गिरी। बस की चपेट में आने से बाइक सवार भी जख्मी हो गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बस में सवार चार यात्री जख्मी हो गए। हरिद्वार के गुरुकुल नारसन थाना क्षेत्र के गांव ब्रहमपुर निवासी बोलेरो सवार मुकुल तीरथ ¨सह, ओमबीरी, रितिक, प्रेम, सरला, सरिता, राजेंद्र, सोनम जख्मी हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यह सभी लोग गंगनहर पटरी मार्ग से टटीरी, बागपत में एक तेरहवीं में जा रहे थे। हादसे के कारण काफी देर तक जाम लगा रहा। बस की चपेट में आने से बाइक सवार रामकुमार निवासी बचन ¨सह कालोनी नईमंडी मुजफ्फरनगर भी घायल हो गया। बड़ा हादसा टला

रोडवेज बस जिस तरह से गंग नहर में लटकी थी, यदि वह नीचे गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस सवार ओमबीर, राजकुमार, सविता, उस्मान आदि ने बताया कि बस रेलिंग में झूल रही थी। ऐसा लग रहा था कि बस किसी भी क्षण नहर में गिर सकती है। शुक्र रहा कि बस नहीं गिरी। वन-वे पुल पर दौड़ते हैं वाहन

गंगनहर पर करीब 168 साल पुराना पुला बना है। पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण उसे वन-वे किया गया है। निगरानी के लिए पुलिस चेक पोस्ट भी बनी है, मगर पुलिस कर्मी कम ही नजर आते हैं।

chat bot
आपका साथी