695 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ, 468 मिले संक्रमित

कोरोना वायरस संक्रमण नीचे जाता दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 695 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए जिन्हें हास्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं जिले के 468 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 11:55 PM (IST)
695 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ, 468 मिले संक्रमित
695 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ, 468 मिले संक्रमित

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण नीचे जाता दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 695 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए, जिन्हें हास्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं जिले के 468 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।

सीएमओ डा. एमएस फौजदार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि कांटेक्ट ट्रेसिग के माध्यम से संकमण की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग दिन-रात एक कर रहा है। बताया कि रविवार को 695 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। 468 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया कि 19,634 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि उपचार के बाद स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 14,320 है। बताया कि 164 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। जिले में इस समय 5150 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। मतगणना स्थल पर चार कोरोना पाजिटिव निकलने से हड़कंप

संवाद सूत्र, जानसठ : मतगणना स्थल पर चार लोगो के कोरोना पाजिटिव निकलने पर हड़कंप मच गया। अधिकारियों समेत सभी अधिकारी व मतगणनाकर्मियों में दहशत फैल गई। चारों को घर भेजकर उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया।

मतगणना स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम लगाकर वहीं पर कोरोना टेस्ट करना शुरू किया तो पहले 40 लोगों के टेस्ट में ही चार कोरोना पाजिटिव निकल गए, जिससे हड़कंप मच गया। एक मतगणनाकर्मी व एक प्रधान प्रत्याशी समेत निकले चारों को होम क्वारंटाइन करके घर भेज दिया गया। मतगणना केंद्र में ही कोरोना पाजिटिव निकलने से लोगों में दहशत फैल गई। लोगों का कहना था कि यदि 40 में चार कोरोना के संक्रमित निकल सकते है तो मतगणना स्थल पर करीब दो से तीन हजार लोगों में तो सैकड़ों कोरोना पाजिटिव निकलने की आशंका है। सीएचसी प्रभारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि एंटीजन रिपोर्ट में चार लोगों की कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी