बार चुनाव में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

मुजफ्फरनगर : जिला बार संघ के चुनाव में अध्यक्ष व महासचिव पद पर तीन-तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 12:18 AM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 12:18 AM (IST)
बार चुनाव में होगा त्रिकोणीय मुकाबला
बार चुनाव में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

मुजफ्फरनगर : जिला बार संघ के चुनाव में अध्यक्ष व महासचिव पद पर तीन-तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर भी तीन-तीन प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। 28 को मतदान और 29 अप्रैल को मतगणना होगी।

मंगलवार को जिला बार संघ की वर्ष 2017-18 की कार्यकारिणी के लिए चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी नासिर अली की देखरेख में शुरू हुई। बार हाल में अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष आदि पदों के लिए सुबह दस से दोपहर दो बजे तक नामांकन और शाम चार बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया हुई।

मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार बार संघ के अध्यक्ष पद पर ठाकुर अनूप ¨सह, ओम ¨सह तोमर, राजेश्वर दत्त त्यागी, महासचिव पद पर भारतवीर अहलावत, सुखपाल ¨सह सैनी, सुनील दत्त शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गोपाल महेश्वरी, नरेन्द्र ¨सह गुलियान, नीरजकांत मलिक, कोषाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र कुमार मित्तल, पंकज कुमार शर्मा, हाकिम अली, उपाध्यक्ष के दो पद के लिए निश्चल त्यागी, पवन कुमार राणा, बालेश्वर ¨सह पाल, भूपेन्द्र ¨सह बालियान, विरेन्द्र कुमार बालियान, संदीप कुमार पुंडीर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पद पर अंकुर त्यागी, उस्मान अहमद सिद्दीकी, ऋषिपाल ¨सह गुलियान, महेश पालीवाल और फहीम आलम, सह सचिव के तीन पद पर असद जम्मा, अरुण धारीवाल, गौरव मोहन पालीवाल, प्रीति गुप्ता, पारुल कौशिक, भीष्म ¨सह पुंडीर, ताहिर अली व वरिष्ठ सदस्य के छह पद पर अर¨वद कुमार शर्मा, कैलाश चंद, कुंवरपाल ¨सह, जय ¨सह जयंत, प्रदीप कुमार वर्मा, मुमताज, राजन ¨सघल, राजीव कुमार जैन, संजीव कुमार त्यागी, सुरेन्द्र ¨सह, सामान्य सदस्य के छह पद पर अनुज कुमार, अमित भारद्वाज, अमित कुमार जैन, अर¨वद कुमार कोरी, कमल कृष्ण गुप्ता, कुलदीपक ¨सह, दिलनवाज, मोहम्मद मोहतसिब, मोहित गुप्ता, मुकेश कुमार, रामनिवास वर्मा, वाजिद अली, शगुफ्ता अब्बासी, शौकीन कुमार कटारिया, सुभाष चंद, सैयद नूसरत अब्बास व श्रवण कुमार ने नामांकन किया। किसी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया।

उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 29 अप्रैल को सुबह सात बजे से मतगणना होगी। इस मौके पर चुनाव अधिकारी उदयवीर ¨सह पोरिया, आमोद त्यागी, अजय पुंडीर, अनुज शर्मा, लोकरंजन स्नेही, सोपाल ¨सह, शशि प्रभा व कपिल कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी