चर्चित राहुल कुटबी गिरफ्तार, नहीं हुई पंचायत

शाहपुर (मुजफ्फरनगर) : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान का तहेरा भाई व अपराध की दुनिया का चर्च

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 11:47 PM (IST)
चर्चित राहुल कुटबी गिरफ्तार, नहीं हुई पंचायत

शाहपुर (मुजफ्फरनगर) : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान का तहेरा भाई व अपराध की दुनिया का चर्चित चेहरा रहा राहुल कुटबी द्वारा रविवार को प्रस्तावित पंचायत प्रशासन ने नहीं होने दी। सुबह से ही प्रस्तावित पंचायत स्थल पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। राहुल कुटबी दोपहर बाद 3 बजे कस्बे की पुलिस चौकी पर आया और धरने पर बैठ गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए साथियों सहित कुटबी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कस्बे में हड़कंप की स्थिति बन गई।

राहुल कुटबी उर्फ अमर नायक ने महान क्रांतिकारियों को अपना आदर्श बताते हुए 25-26 जुलाई को सर्वसमाज के दो दिवसीय सम्मेलन का एलान किया था। प्रशासन से अनुमति न मिलने पर 5 जुलाई को पंचायत करने की घोषणा की थी। इसमें हिन्दू धर्म छोड़ने के ऐलान की भी बात कही गई थी। रविवार सुबह से ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह चौकस थे। इसके तहत पंचायत स्थल पर आसपास के थानों की पुलिस के अलावा पीएसी बल तैनात किया गया था। पंचायत स्थल को आने जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस तैनात थी। मुख्य दरवाजे को ताला लगाकर सील कर दिया था। राहुल कुटबी दोपहर बाद 3 बजे एक ट्रैक्टर -ट्राली में अपने साथियों को लेकर खुद अपनी बोलेरो कार में सवार होकर कस्बे की पुलिस चौकी के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठ गया। राष्ट्रीय इंटर कालेज में मौजूद एडीएम प्रशासन डा. इंद्रमणि त्रिपाठी व एसपी ट्रैफिक विनोद कुमार पांडे भारी फोर्स के साथ पुलिस चौकी पर पहुंचे। धरने पर बैठे राहुल कुटबी को बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय कस्बे में हड़कंप की स्थिति बन गई। राहुल कुटबी को गिरफ्तार कर मुजफ्फरनगर के लिए भेज दिया। उसके साथ गिरफ्तार किए गए अन्य लोगो को शाहपुर थाने की हवालात में बंद कर दिया गया। शाहपुर थाने में थानाप्रभारी एपी गौतम की ओर से क्रिमनल लॉ एक्ट, धारा 144 का उल्लंघन करने , राजकीय कार्यो में बाधा उत्पन्न करने और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने सहित अन्य कई धाराओं में 14 लोगों को नामजद करते हुए सैकड़ों अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम बुढ़ाना जेपी गुप्ता, सीओ बुढ़ाना एसपी शर्मा, के अलावा नायब तहसीलदार राकेश वर्मा के अलावा भारी पुलिस बल कैंप किये हुए हैं।

राहुल के साथ गिरफ्तार लोग

शाहपुर: राहुल कुटबी के साथ गिरफ्तार किए गए लोगों में कुटबी निवासी देवेन्द्र, राजीव, विकास, विजयपाल, कृष्ण, ¨पटू, कुटबा निवासी कवेन्द्र , तितावी के गांव मुकन्दपुर निवासी लालबहादुर, संजय, दुष्यन्त, बिजेन्द्र, शुक्रताल निवासी देवराज ओर ¨झझाना के गांव नोहाली निवासी कंवरपाल शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी