यूपी पुलिस की मह‍िला दारोगा ने श‍िकायतकर्ता से दबवाए पैर, कहा-पहले पैर दबाओ फ‍िर सुनेंगे श‍िकायत

UP Sambhal Lady Daroga यूपी पुलिस की मह‍िला दारोगा आजकल सुर्खियों में हैं। सम्‍भल कोतवाली में तैनात मह‍िला दारोगा ने श‍िकायत लेकर पहुंचे फर‍ियादी से अपने पैर दबवाए। मामला सामने आने पर कहा क‍ि पैर में काफी दर्द हो रहा था।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 06 Jan 2022 03:42 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jan 2022 03:42 PM (IST)
यूपी पुलिस की मह‍िला दारोगा ने श‍िकायतकर्ता से दबवाए पैर, कहा-पहले पैर दबाओ फ‍िर सुनेंगे श‍िकायत
श‍िकायर्ता से बोली मह‍िला मह‍िला दारोगा, पहले पैर दबाओ, फ‍िर सुनुंगी श‍िकायत।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। साहब हैं तो कुछ भी करा सकती हैं। अगर साहब को कोई गरीब आदमी मिल जाए तो वह उसकी मजबूरी का फायदा उठाने में भी नहीं चूकती हैं। कुछ ऐसा ही नजारा सम्भल कोतवाली में भी देखने को म‍िला। दरअसल कोतवाली में तैनात एक महिला दारोगा ने एक फर‍ियादी से अपने पैर दबवाए। कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी तो दारोगा जी कहने लगीं कि गर्दन में दर्द था इसलिए एक्यूप्रेशर विधि से उपचार करा रही थी। यूपी पुलिस की मह‍िला दारोगा की यह हरकत सुर्खियों में है।

सम्भल कोतवाली में अजीब नजारा देखने को म‍िला। महिला दारोगा कुर्सी पर बैठी हुईं थीं। तभी एक व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर पहुंच गया। दारोगा काफी देर से कुर्सी पर बैठकर ड्यूटी कर रही थी, इससे उनके पैरों में दर्द होने लगा। अब दारोगा को पैर दबाने वाला कोई व्यक्ति चाहिए था। तभी सोने पर सुहागा हो गया कि एक शिकायकर्ता पहुंच गया। दारोगा ने कहा कि आपकी शिकायत तो जरूर सुनी जाएगी, लेकिन मेरे पैरों में दर्द है। इसलिए पहले मेरे पैर दबाओ, अब उस व्यक्ति को अपनी शिकायत का समाधान कराना था तो वह दारोगा के सामने पड़ी कुर्सी पर बैठ गया। इसके बाद महिला दारोगा शबनम ने शिकायकर्ता को अपने पैर पकड़ा द‍िए। इसके बाद फर‍ियादी ने दारोगा के पैर दबाने शुरू कर दिए। जब इस तरफ कुछ लोगों की नजर पड़ी तो महिला दारोगा सफाई देने लगीं। कहने लगीं क‍ि गर्दन में दर्द हो रहा था इसलिए एक्यूप्रेशर विधि से उपचार करा रही थी। वहीं मामले को लेकर शहरभर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, कुछ इसे दारोगा की मनमानी बता रहे हैं तो कुछ इस रवैये पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कुछ का कहना है क‍ि गरीब आदमी के साथ ऐसा व्‍यवहार ठीक नहीं। 

यह भी पढ़ें :-

अभी चार द‍िन और खराब रहेगा मौसम, आज फ‍िर से हो सकती है बारिश, जान‍िए मुरादाबाद के मौसम का हाल

डांसर सपना चौधरी के हरियाणवी नाइट में बेकाबू हो गई थी भीड़, कोर्ट ने मांगी आयोजकों की सूची

chat bot
आपका साथी