गांव वालों के सामने बोला तीन तलाक, ब‍िल पास होने के बाद राम पुर में पहला मामला आया सामने Rampur news

संसद में तीन तलाक ब‍िल पास होने के बाद रामपुर जनपद में तीन तलाब बोले जाने का पहला मामला सामने आया। पत‍ि ने गांव वालों के सामने पत्नी को तीन तलाक बोल दिया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 02:48 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 02:48 PM (IST)
गांव वालों के सामने बोला तीन तलाक, ब‍िल पास होने के बाद राम पुर में पहला मामला आया सामने Rampur news
गांव वालों के सामने बोला तीन तलाक, ब‍िल पास होने के बाद राम पुर में पहला मामला आया सामने Rampur news
मुरादाबाद ।जनपद  रामपुर के कोतवाली क्षेत्र के खाता नगरिया गांव निवासी महिला सना अपने साथ ७ महीने के पुत्र ऐरान को लेकर कोतवाली पहुंची। आरोप लगाया कि, उसके पति इमरान ने आज उसे गांव वालों के सामने तीन तलाक बोला, तीन तलाक देने के बाद उसे धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया। सना का आरोप है कि, शादी के समय उसके परिजनों ने दहेज में पांच लाख रुपये नहीं दिए थे। उसकी इमरान से ११ फरवरी २०१८ को शादी हुई थी । शादी के बाद से ही ससुराल वाले और पति दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। सना ने रोते हुए पुलिस को बताया कि, उसके माता पिता की मौत हो चुकी है, पति ने तलाक देकर और धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया। अब वह अपने मासूम पुत्र और अपना भरण-पोषण कैसे करेगी। सना ने पुलिस से इमरान के खिलाफ तीन तलाक बिल कानून के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी