तकनीकी टीम को नहीं मिली दोनों कोच में कोई खराबी Moradabad News

कटघर के पास हुई डबल डेकर व धनेटा के पास आर्मी स्पेशल ट्रेन की दुर्घटनाग्रस्त बोगी की तकनीकी टीम ने जांच कर ली दोनों में कोई खराबी नहीं मिली।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 10:57 AM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 11:05 AM (IST)
तकनीकी टीम को नहीं मिली दोनों कोच में कोई खराबी Moradabad News
तकनीकी टीम को नहीं मिली दोनों कोच में कोई खराबी Moradabad News

मुरादाबाद : कटघर के पास हुई डबल डेकर व धनेटा के पास आर्मी स्पेशल ट्रेन की दुर्घटनाग्रस्त बोगी की तकनीकी टीम ने जांच कर ली, दोनों में कोई खराबी नहीं मिली। वहीं टीमें हादसे की जांच आज से करेंगी। इनको एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने का आदेश है।

शनिवार की रात धनेटा के पास खाली आर्मी स्पेशल ट्रेन की एक बोगी का एक पहिया पटरी से उतर गया था। कुछ अधिकारी दुर्घटना के लिए कोच में खराबी बता रहे थे तो कुछ रेल लाइन में खराबी बता रहे थे। इसी तरह से रविवार सुबह कटघर के पास डबल डेकर ट्रेन की दो बोगी का एक-एक पहिया पटरी से उतर गया था। यहां भी कुछ अधिकारी कोच में और कुछ अधिकारी रेल लाइन में खराबी होना बता रहे थे। रेलवे अधिकारियों ने कोच की जांच के लिए लखनऊ से तकनीकी टीम को बुलाया। तकनीकी टीम ने दोनों कोच की जांच पूरी कर ली लेकिन दोनों कोच में कोई खराबी नहीं मिली।

डबल डेकर दुर्घटना की जांच करने बुधवार सुबह दिल्ली से उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (सिग्नल विभाग) उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (इंजीनियङ्क्षरग) और उप मुख्य संरक्षा अधिकारी (यांत्रिक) मुरादाबाद पहुंचेंगे। दुर्घटना से जुड़े 17 कर्मियों से बयान दर्ज करेंगे और रिकार्ड आदि का जांच करेंगे। दूसरी ओर बुधवार से मंडल परिचालन प्रबंधक आशीष सिंह, मंडल यांत्रिक अभियंता प्रशांत कुमार और सहायक अभियंता बरेली कर्ण प्रीत धनेटा के पास हुई आर्मी स्पेशल दुर्घटना की जांच करेंगे। दोनों टीमों को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश है।

- दोनों घटनाओं की बुधवार से जांच शुरू हो जाएगी। दोनों कोच की नाप जोख की रिपोर्ट जांच करने वाली टीम को सौंप दी जाएगी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दुर्घटना का करण पता चल पाएगा।

- अश्वनी कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक।  

chat bot
आपका साथी