चार्जशीट लगाने के लिए रिश्वत ले रहा था दारोगा, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा Amroha News

शुक्रवार को दोपहर में आजाद रोड पर पीडि़त ने दारोगा को पांच हजार रुपये दिए तभी टीम ने दबोच लिया। टीम प्रभारी अब्दुल रजाक की तहरीर पर नन्हें बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 01:19 AM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 07:04 AM (IST)
चार्जशीट लगाने के लिए रिश्वत ले रहा था दारोगा, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा Amroha News
चार्जशीट लगाने के लिए रिश्वत ले रहा था दारोगा, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा Amroha News

अमरोहा। मारपीट के मुकदमे में चार्जशीट लगाने के एवज में पांच हजार रुपये मांगने वाले दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपित दारोगा को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। 

रजबपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला से दुष्कर्म का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि बीते दस जून को वह तारीख पर न्यायालय गई थी तभी आरोपित पक्ष के मुन्ना, शगुफ्ता, नईदा व जुबैर ने उससे मारपीट की। 11 जून को देहात थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी विवेचना कचहरी चौकी में तैनात दारोगा नन्हें बाबू को दी गई थी। पीडि़ता के पति के मुताबिक दारोगा ने मुकदमे में चार्जशीट लगाने के लिए पांच हजार की मांग की। गुरुवार को पीडि़ता के पति ने दारोगा की शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। नन्हें बाबू बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र स्थित बैन गांव का मूल निवासी हैै, जिसकी सेवानिवृत्त होने में एक वर्ष का समय रह गया था।

chat bot
आपका साथी