अमरोहा में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, इलाके में सनसनी

suicide in Amroha आत्‍महत्‍या किसी भी समस्‍या का हल नहीं है। इसके बावजूद लोग बात-बात पर जान देने पर आमादा रहते हैं। इस तरह की गलतियों का खामियाजा परिवार को भुगतना पड़ता है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 05:07 PM (IST)
अमरोहा में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, इलाके में सनसनी
अमरोहा में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, इलाके में सनसनी

अमरोहा। बछरायूं के ग्राम ढयौटी में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्वजनों में शव को देखकर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।

थाना क्षेत्र के गांव ढयौटी में चरण सिंह का परिवार रहता है। उसका पुत्र रिंकू का गत वर्ष सड़क हादसे में घायल हो गया था। बताते हैं कि तब से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। शनिवार को सुबह तड़के उसने घर में बने कमरे में अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे व यहां रिंकू की लाश को फर्श पर पड़ा देखा तो उनकी चीख निकल गई। शोर-शराबे के बाद आस पड़ोसी भी पहुंच गए। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। यहां परिजनों से पूछताछ के बाद लाश को कब्जे में ले लिया। लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। समाचार भेजे जाने तक इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक रिंकू सड़क दुर्घटना के बाद से अवसाद में चल रहा था। जिस कारण उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके से अवैध तमंचा को भी बरामद कर लिया गया है। 

बातचीत से दूर होगा तनाव 

आपसी बातचीत के जरिए मानसिक तनाव को दूर किया जा सकता है। समस्‍या तब और बढ़ जाती है जब एकाकी जीवन आ जाता है। परिवार के लोगों को भी किसी भी सदस्‍य के व्‍यवहार में बदलाव आने पर उससे  बातचीत करनी चाहिए। 

chat bot
आपका साथी