Moradabad captive : सड़कों पर पुलिस का सख्‍त पहरा, बाजारों में पसरा सन्‍नाटा

Moradabad captive दो दिन की बंदी को लेकर मुरादाबाद रामपुर अमरोहा और सम्‍भल के बाजारों में सन्‍नाटा पसरा हुआ है। सड़कों पर लोग कम ही नजर आ रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 01:19 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 01:19 PM (IST)
Moradabad captive :  सड़कों पर पुलिस का सख्‍त पहरा, बाजारों में पसरा सन्‍नाटा
Moradabad captive : सड़कों पर पुलिस का सख्‍त पहरा, बाजारों में पसरा सन्‍नाटा

मुरादाबाद। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुरादाबाद मंडल में शनिवार से फिर से दो दिवसीय बंदी की शुरुआत कर दी गई। इस दौरान रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद और सम्‍भल में पुलिस सख्‍ती कर रही है। सड़क पर निकलने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। किसी भी वाहन के बिना वजह रोड पर निकलने पर जमकर फटकार लगाने के साथ उसका चालान भी काटा जा रहा है।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार के आदेश पर शनिवार से फिर दो दिन की साप्ताहिक बंदी रहेगी। इसके तहत बाजार नहीं खुलेंगे। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी तालाबंदी होगी। दूध, दवा आदि जरूरी चीजों के अलावा कोई दुकान नहीं खुलेगी। बंदी का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने जिले को 15 सेक्टर में बांट दिया है। 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई है। रामपुर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने थाना प्रभारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। रामपुर में जिलाधिकारी ने बताया कि बंदी 55 घंटे रहेगी, जो शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगी और सोमवार सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगी। 

लोगों ने दिखाई समझदारी

अब आम तौर पर बंदी को लेकर सभी लोग जागरूक हो चुके हैं। सड़कों पर वही लोग नजर आ रहे हैं जिन्‍हें ज्‍यादा जरूरी काम है। बाकी लोग घरों के अंदर ही रह रहे हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य महकमे की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। बंदी पर जगह-जगह पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। बिना मास्‍क के बाहर निकलने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी