डार्कजोन के हर गांव में बनेगा सोकपिट, पेयजल संकट से मिलेगी निजात Moradabad News

डिप्टी कमिश्नर मनरेगा मनीष कुमार ने बताया संयुक्त सचिव ने तीनों ब्लाक के हर गांव में सोकपिट बनाने का निर्देश दिया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 02:02 AM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 04:16 PM (IST)
डार्कजोन के हर गांव में बनेगा सोकपिट, पेयजल संकट से मिलेगी निजात  Moradabad News
डार्कजोन के हर गांव में बनेगा सोकपिट, पेयजल संकट से मिलेगी निजात Moradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन। जिले के देहात क्षेत्र के कई इलाके डार्कजोन में हैं। यहां के लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। अब सबकुछ ठीक रहा तो डार्कजोन के प्रत्येक गांव में सोकपिट बनेगा। इससे काफी हद तक पेयजल संकट से निजात मिलेगी। 

दरअसल केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के संयुक्त सचिव टी. श्रीनिवासन ने डार्क जोन में शामिल बिलारी, डिलारी और भगतपुर टांडा पहुंचकर जल संचय के लिए कराये जा रहे कार्यों का शुक्रवार को निरीक्षण किया था। मौजूद अधिकारियों को डार्क जोन में शामिल ब्लाकों के हर गांव में सोकपिट बनाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि केंद्रीय भूगर्भ जल विभाग के अनुसार देश भर के 256 जिले और 1555 ब्लॉक क्षेत्रों में जलस्तर 60 फीट से नीचे पहुंच चुका है, इस कारण उनको डार्क जोन घोषित किया गया है। यहां पेयजल की समस्या दूर करने के लिए सरकार चिंतित है और विशेष योजनाएं चला रही है। केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी सुरेंद्र सिंह को इस अभियान के तहत ब्लॉक बिलारी का नोडल अधिकारी बनाया गया है जो अभी तक कई बार दौरा कर चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी