रेलवे अस्पताल में दवा आते ही पहुंच जाएगा एसएमएस

बीमार रेल कर्मियों को दवा के लिए रेलवे अस्पताल का चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:48 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:02 AM (IST)
रेलवे अस्पताल में दवा आते ही पहुंच जाएगा एसएमएस
रेलवे अस्पताल में दवा आते ही पहुंच जाएगा एसएमएस

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : बीमार रेल कर्मियों को दवा के लिए रेलवे अस्पताल का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। जैसे ही दवाइयां उपलब्ध होगी वैसे ही एसएमएस पहुंच जाएगा। मंडल में शुरू हुई इस सेवा का उद्घाटन शनिवार मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने किया।

रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जगदीश चंद्रा ने बताया कि रेलवे अस्पताल में दवा की आपूर्ति मुख्यालय से होती है। कुछ दवाएं ऐसी हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर स्थानीय स्तर से खरीदकर रोगियों को दिया जाता है। चिकित्सक द्वारा दवा लिखने के बाद कागजी कार्रवाई की जाती है। इसके बाद दुकानदार को दवा आपूर्ति के लिए पत्र भेजा जाता है। कई बार दुकानदार के पास दवाई उपलब्ध नहीं होती है। ऐसी स्थिति में रोगी को दवा मिलने में कई दिन लग जाते हैं। दवा के लिए रोगी या तीमारदार अस्पताल का चक्कर लगाते रहते हैं। कम समय में दवा मंगाने और रोगी को बिना चक्कर लगाए ही दवा की उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा को स्थानीय क्रय औषधि की उपलब्धता की एसएमएस सेवा नाम दिया है। कम समय में दवा मंगाने के लिए दुकानदार को आनलाइन आर्डर दिया जाएगा। दवा जैसी ही अस्पताल पहुंचेगी, वैसे ही रोगी या उसके तीमारदार के पास एसएमएस पहुंच जाएगा। अस्पताल आकर तीमारदार दवाई ले जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे में सबसे पहले यह सेवा मुरादाबाद रेल मंडल में शुरू की गई है। उद्घाटन के अवसर पर अस्पताल के सभी चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी