Raksha Bandhan 2020 : यूपी पुलिस के दारोगा ने फुटपाथ पर निभाया भाई का रिश्ता

Raksha Bandhan 2020 गजरौला राखी का त्योहार बहन- भाई के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक है। इसकी एक बानगी गजरौला में देखने को मिली।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 12:29 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 12:29 PM (IST)
Raksha Bandhan 2020 : यूपी पुलिस के दारोगा ने फुटपाथ पर निभाया भाई का रिश्ता
Raksha Bandhan 2020 : यूपी पुलिस के दारोगा ने फुटपाथ पर निभाया भाई का रिश्ता

अमरोहा, जेएनएन।  राखी का त्योहार बहन- भाई के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक है। इसकी एक बानगी गजरौला में भी देखी गई। जब सड़क के फुटपाथ पर मिट्टी के बर्तन बेचने वाली मुंह बोली बहन से राखी बंधवाने का वादा निभाने के लिए दारोगा उनके सामने पहुंच गए। इतना ही नहीं दारोगा ने फुटपाथ पर ही राखी बंधवाकर भाई-बहन के रिश्ते को निभाया।

मूलरूप से जिला मुज्जफरनगर के थाना फुवाना क्षेत्र के गांव खेड़ा मस्ताना निवासी उपनिरीक्षक सुनील मलिक की तीन बहनें सुनीता, मोनी व बेबी हैं। वर्ष 2018 के मार्च महीने में उनकी गजरौला में कस्बा प्रभारी के रूप में तैनाती हुई। यहां उन्होंने इंदिरा चौक पर गंगा प्याऊ मंदिर के सामने फुटपाथ पर मिट्टी के बर्तन बेचने वाली मुहल्ला मायापुरी निवासी इंद्रवती को भी अपनी मुंह बोली बहन बना लिया।

तीन साल से निभा रहे रिश्‍ता 

खास बात है कि बहन बनाने के बाद से वह लगातार तीन साल से भाई-बहन का रिश्ता निभाते आ रहे हैं। सितंबर 2019 में उनका गजरौला से अमरोहा के लिए तबादला हो गया। लेकिन, रिश्ता यूं ही बरकरार रहा। इंद्रवती के हर सुख-दुख में शरीक होते हैं। इस बार राखी से दो दिन पूर्व ही शनिवार को उपनिरीक्षक सुनील मलिक राखी बंधवाने के लिए इंदिरा चौक पर पहुंच गए। गंगा प्याऊ मंदिर के सामने सड़क पर मिट्टी के बर्तन बेच रहीं इंद्रवती के पास पहुंच कर फुटपाथ पर बैठ गए। उन्हें अचानक सामने देखकर इंद्रवती भौचक रह गई। शहर बंद होने के बाद भी आनन-फानन में राखी की व्यवस्था की। मिठाई के नाम पर बिस्कुट खिलाया और राखी के बंधन को निभाया। इसी तरह थाना रजबपुर में तैनात महिला सिपाही अंशुल भी दो साल से दारोगा सुनील मलिक के राखी बांधती आ रही है। 

chat bot
आपका साथी