मुरादाबाद में अपात्रों के बनवा दिए पीएम आवास, ज‍िनके पास पहले से घर उन्‍हें म‍िला योजना का लाभ

थाना मूंढापांडे की नियामतपुर इकरौटिया गांव की सुनहरी रोहताश मंजू जमुना और शाजिया खातून ने जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नाम पर निर्वतमान प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर गोलमाल करने का आरोप लगाया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2021 07:46 AM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2021 07:46 AM (IST)
मुरादाबाद में अपात्रों के बनवा दिए पीएम आवास, ज‍िनके पास पहले से घर उन्‍हें म‍िला योजना का लाभ
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर गोलमाल करने का आरोप लगाया है।

मुरादाबाद। थाना मूंढापांडे की नियामतपुर इकरौटिया गांव की सुनहरी, रोहताश, मंजू, जमुना और शाजिया खातून ने जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नाम पर निर्वतमान प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर गोलमाल करने का आरोप लगाया है।

पीड़ितों का आरोप है कि गांव के एक व्‍यक्ति का पक्का मकान है, चार दुकानें और जमीन है। इसके अलावा एक और व्‍यक्ति के घर पर भी लिंटर पड़ा है। एक और आदमी का भी यही हाल है। इसके पास भी पक्का मकान है। एक और ग्रामीण के पास चार कमरों का मकान है। इन लोगों के खाते में पीएम आवास की धनराशि पहुंच गई। मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 

Indian Railway : जल्‍द चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, रिजर्वेशन टिकट लेकर कर सकेंगे यात्रा, 15 रुपये अत‍िर‍िक्त खर्च करने होंगे

Indian Railways : उत्तराखंड के रेल विकास के ल‍िए म‍िले 418 करोड़ 554 लाख रुपये, कई योजनाओं पर होगा काम

Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में डेढ़ करोड़ रुपये का गबन, प्रधान दोबारा नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, देखें कहां क‍ितना हुआ घपला

chat bot
आपका साथी