समय से पहले खोल दी शराब की दुकान, महिलाओं ने झाड़ू बेलने लेकर किया प्रदर्शन Smbhal News

मुरादाबाद सम्भल जिले में सुबह सरकारी देसी शराब की दुकान जो सुबह दस बजे के बजाय 8 बजे ही खोल दी गई।आक्रोशित महिलाएं झाड़ू और बेलन लेकर देसी शराब के ठेके पर पहुंच गईं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 03:19 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 03:19 PM (IST)
समय से पहले खोल दी शराब की दुकान, महिलाओं ने झाड़ू बेलने लेकर किया प्रदर्शन Smbhal News
समय से पहले खोल दी शराब की दुकान, महिलाओं ने झाड़ू बेलने लेकर किया प्रदर्शन Smbhal News

मुरादाबाद : सम्भल जिले में सोमवार की सुबह सरकारी देसी शराब की दुकान जो सुबह दस बजे के बजाय 8 बजे ही खोल दी गई। यहां सुबह-सुबह शराब पीकर शराबियों द्वारा घर में कलह किए जाने से आक्रोशित महिलाएं झाड़ू और बेलन लेकर देसी शराब के ठेके पर पहुंच गईं। यहां महिलाओं ने प्रदर्शन किया तथा दुकान बंद कराने की कोशिश की। काफी देर तक दुकान के सामने हंगामा होता रहा, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यहां नहीं पहुंचा।

आबकारी विभाग की लापरवाही के कारण कमाई के चक्कर में दुकाने धड़ल्ले से खुल रही है और गरीब शराब के चक्कर में अपना व परिवार का बुरा हाल कर रहा है। सम्भल जिले के थाना धनारी क्षेत्र के गांव धनारी लालसिंह पट्टी में सुबह सवेरे आठ बजे देशी शराब का ठेका खोल दिया गया। जिसके चलते शराबी आपस में भिडे । महिलाओं ने शराब के ठेके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। बस्ती से शराब के ठेके को दूर स्थापित करने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। जब हंगामे की खबर पुलिस तक पहुंची तो मौके पर पहुंची खाकी ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे हाथ में झाडू बेलन लेकर हंगामा करने लगीं। पुलिस तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। 

chat bot
आपका साथी