Moradabad Smart City Project : करियर मित्र वेबसाइट बनकर तैयार, 18 लाख रुपये हुए खर्च, कम‍िश्‍नर ने द‍िए न‍िर्देश

कोरोना काल में स्मार्ट सिटी में विकास कार्यों की नब्ज टटोलने के लिए मंडलायुक्त ने वर्चुअल बैठक ली। इसमें स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ एवं नगर आयुक्त संजय चौहान ने मंडलायुक्त को विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 11:41 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 11:41 AM (IST)
Moradabad Smart City Project : करियर मित्र वेबसाइट बनकर तैयार, 18 लाख रुपये हुए खर्च, कम‍िश्‍नर ने द‍िए न‍िर्देश
सीईओ ने प्रस्तुत की स्मार्ट सिटी के कामों की वर्चुअल बैठक में रिपोर्ट।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना काल में स्मार्ट सिटी में विकास कार्यों की नब्ज टटोलने के लिए मंडलायुक्त ने वर्चुअल बैठक ली। इसमें स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ एवं नगर आयुक्त संजय चौहान ने मंडलायुक्त को विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जाॅब सर्च करने के लिए युवाओं के लिए उपयोगी करियर मित्र वेबसाइट बनकर तैयार हो गई है। इस पर 18 लाख रुपये का खर्च आया है। नौ प्रोजेक्ट के कार्यादेश जारी हो चुके हैं। इन पर 67 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत आएगी। रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्मार्ट विद्यालय, स्मार्ट पार्क, सोलर रूफ टाप आन गवर्नमेंट बिल्डिंग, सोलर हाईमास्ट लाइट, चार्जिंग स्टेशन फार इलेक्ट्रिक बस, जीआइएस एवं जीपीआर बेड यूटिलिटी मैपिंग, इलेक्ट्रिक स्काडा स्ट्रीट लाइट एवं एयर एंड वाटर क्वालिटी मानिटरिंग स्टेशन के कार्यादेश जारी हो चुके हैं। जिन प्रोजेक्ट की निविदाएं तैयार हैं, उनमें सोलर बेस्ड वाटर एटीएम, सोलर बेस्ड स्मार्ट टायलेट, एसडब्ल्यूएम मशीन प्रोक्योरमेंट, आइसीसीसी, सोलर लालटेन, ई क्योस्क फार जोनल आफिस, सोलर रूफ टाप गवर्नमेंट स्कूल, मिनी क्लीनिक प्रोजेक्ट 224.24 करोड़ रुपये से पूरे होंगे। इनके अलावा दो प्रोजेक्ट वेंडिंग जोन एवं स्ट्रेंथिंग आफ मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर 21.34 करोड़ रुपये से पूरे होंगे। इसके अलावा 119.98 करोड़ रुपये के आठ प्रोजेक्ट तकनीकी परीक्षण के लिए आइआइटी रूड़की भेजे गए हैं। 176.53 करोड़ के आठ प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जा रही है। छह प्रोजेक्ट के लिए जमीन की तलाश जारी है। बैठक में पीएमसी के टीम लीडर ने प्रगति कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में एडिशनल सीईओ अनिल कुमार सिंह, नोडल अधिकारी टीएन मिश्र समेत अन्य अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।

मंडलायुक्त ने यह भी दिए निर्देश

साप्ताहिक टाइम लाइन बनाकर प्रत्येक बेंचमार्क निर्धारित करके नियमित कामों को देखा जाए शेष प्रोजेक्ट की टाइम लाइन जारी करके निविदाएं निकाली जाएं जो कार्य प्रगति पर हैं, उनके बोर्ड लगाए जाएं ड्रेनेज परियोजना पर डीपीआर प्रमुखता से तैयार की जाएंं। 

​​​​​यह भी पढ़ें :-

अवैध संबंध : मुरादाबाद में प्रेमी के साथ मिलकर पति को छत से फेंका, पत‍ि के सामने ही प्रेमी से करती थी मुलाकात

बेटे की शिकायत पर गुस्से से आग बबूला हुआ पति, चाकू से काटी पत्नी की नाक, जानिए आगे क्या हुआ

Moradabad Coronavirus News : दो महीने में ही खत्‍म हो गया एक साल का पेरासिटामोल, दवाओं की बढ़ती गई खपत

वोट न देने वालों को ग्राम प्रधान ने दी धमकी, कहा-गांव से बाहर करा दूंगा, एसएसपी ने द‍िए जांच के आदेश

chat bot
आपका साथी