रैन बसेरे में पहुंची मुरादाबाद पुलिस, ठोकर मारकर सफाई कर्मियों को जगाया, चेयरमैन पुत्र को मिली जमानत

Assault in night shelter कहासुनी के बीच सफाई कर्मियों से पुलिस की मारपीट शुरू हो गई। इसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं। देर रात सिविल लाइन पुलिस रिंकू को गिरफ्तार कर थाने ले आई। अब उसे जमानत म‍िल गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 09:24 AM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 09:24 AM (IST)
रैन बसेरे में पहुंची मुरादाबाद पुलिस, ठोकर मारकर सफाई कर्मियों को जगाया, चेयरमैन पुत्र को मिली जमानत
कोर्ट ने रिंकू की जमानत याचिका को मंजूर कर ली।

मुरादाबाद। Assault in night shelter। पुलिस से मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपित रिंकू गोस्वामी को कोर्ट से जमानत मिल गई है। बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रिंकू की जमानत याचिका को मंजूर कर ली। कोर्ट के निर्णय से पाकबड़ा चेयरमैन के पुत्र को बड़ी राहत मिली है।

पाकबड़ा नगर पंचायत परिसर में बने रैन बसेरा की जांच करने पुलिस 29 नवंबर की रात मौके पर गई। तब पुलिस कर्मियों से वहां सो रहे सफाई कर्मियों का विवाद हो गया। सफाई कर्मी पुलिस पर पैर से ठोकर मारकर जगाने का आरोप लगाने लगे। उधर पुलिस का दावा है कि फोटो खींचने पर सफाई कर्मी भड़के। हंगामे के बीच नगर पंचायत चेयरमैन खेमवती देवी के पुत्र रिंकू गोस्वामी भी मौके पर आ धमके। कहासुनी के बीच सफाई कर्मियों से पुलिस की मारपीट शुरू हो गई। इसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं। देर रात सिविल लाइन पुलिस रिंकू को गिरफ्तार कर थाने ले आई। सिपाही रौदास सिंह की तहरीर पर पाकबड़ा थाने में चेयरमैन पुत्र रिंकू गोस्वामी समेत सुभाष चंद्र कश्यप, शमशाद, आकाश, छोटेलाल व नरेश समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। चेयरमैन पुत्र को उनके पांच अन्य साथियों संग जेल भेज दिया गया। इसको लेकर पाकबड़ा की सियासत नए सिरे से गरम हो गई। सफाई कर्मियों के साथ ही नगर पंचायत के कर्मचारियों ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया। चेयरमैन पुत्र रिंकू गोस्वामी व अन्य ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला जज की कोर्ट में जमानत अर्जी दी। बुधवार को सुनवाई बाद कोर्ट ने सभी की जमानत दे दी।

chat bot
आपका साथी