गर्लफ्रेंड की डिमाड पर चुराते थे मोबाइल, पुलिस ने भेजा जेल

मुरादाबाद। मझोला पुलिस ने चेन स्नैचिंग और पर्स लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Jun 2019 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2019 06:21 AM (IST)
गर्लफ्रेंड की डिमाड पर चुराते थे मोबाइल, पुलिस ने भेजा जेल
गर्लफ्रेंड की डिमाड पर चुराते थे मोबाइल, पुलिस ने भेजा जेल

मुरादाबाद। मझोला पुलिस ने चेन स्नैचिंग और पर्स लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। तीनों को महंगे शौक ने लुटेरा बना दिया। वह गर्लफ्रेंड की डिमाड पर उनकी पसंद का मोबाइल लूटते थे। शराब पीने के दौरान तीनों की दोस्ती हुई थी। लुटेरों के पास से पाच मोबाइल बरामद हुए हैं।

गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे महताब जहा पत्‍‌नी नाजिम निवासी ज्यारत वाली मस्जिद, थाना पाकबड़ा का बाइक सवार तीन लुटेरे पर्स छीनकर ले गए थे। पीड़िता ने मामले में मुकदमा दर्ज कराने को थाना मझोला पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार इस मामले की विवेचना कर रहे थे। उन्हें पता लगा कि चिडिय़ा टोला का एक युवक नया मोबाइल लेकर बेचने की फिराक में है। उन्होंने मुखबिर की सूचना पर विष्णु ठाकुर पुत्र सुरेन्द्र सिंह, केशव पुत्र त्रिलोचन सिंह निवासीगण मुहल्ला चिडिय़ा टोला थाना मझोला को पकड़ लिया। पूछताछ में इसी थाने के गायत्रीनगर निवासी अमित कश्यप पुत्र अमरपाल का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। पुलिस टीम ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक के अलावा महिला का पर्स भी बरामद कर लिया है। पर्स में 970 रुपये थे। अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये पाच मोबाइल बरामद किये गये हैं। महिलाओं को बनाते हैं निशाना पुलिस की पूछताछ में तीनों लुटेरों ने बताया कि वह महिलाओं को ही निशाना बनाते हैं। बाइक से घटना को अंजाम देते हैं। जैसे ही कोई महिला मोबाइल पर बात करती नजर आती है। वह सक्त्रिय हो जाते हैं। विष्णु, केशव और अमित चेन स्नैचिंग और पर्स लूटने में माहिर हैं। वह ऐसी तमाम घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, जिनकी एफआइआर ही नहीं लिखी गई। पीड़ित मोबाइल खोने की तहरीर पर मोहर लगवाने के बाद घर बैठ गए। पुलिस के मुताबिक तीनों लुटेरों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है। तीनों ही अभी से शराब पीने के आदी हैं। अमित की गर्लफ्रेंड अच्छे मोबाइल की डिमाड कर रही थी। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ कई वारदातों को अंजाम दिया। इस गिरोह ने एक नहीं पाच मोबाइल लूट लिये।

chat bot
आपका साथी