Indian Railways : फ्रंट लाइन वर्कर्स का दर्जा देने की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर कल करेंगे आंदोलन

लॉकडाउन व संक्रमण काल में ड्यूटी करने वाले स्टेशन मास्टरों को फ्रंट लाइन वर्कर्स का दर्जा देनेे की मांग उठने लगी है। आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन (एस्मा) ने इन मांगों को लेकर 31 मई से देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 03:07 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 03:07 PM (IST)
Indian Railways : फ्रंट लाइन वर्कर्स का दर्जा देने की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर कल करेंगे आंदोलन
स्टेशन मास्टरों को भी 50 लाख का स्पेशल बीमा देने की मांग।

मुरादाबाद, जेएनएन। लॉकडाउन व संक्रमण काल में ड्यूटी करने वाले स्टेशन मास्टरों को फ्रंट लाइन वर्कर्स का दर्जा देनेे की मांग उठने लगी है। आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन (एस्मा) ने इन मांगों को लेकर 31 मई से देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। एस्मा की केंद्रीय कार्यकारिणी केंद्रीय समिति की आपात कालीन बैठक बुलाई गई थी।

स्टेशन मास्टरों का कहना था कि कोरोना की प्रथम लहर व द्वितीय लहर में आवश्यक सेवाओं आदि की आपूर्ति के लिए लगातार मालगाड़ी का संचालन जारी रखा गया। प्रथम लहर में श्रमिक स्पेशल और द्वितीय लहर में आक्सीजन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। इन ट्रेनों को समय से पहले गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया गया। कोरोना संक्रमण काल में लगातार ड्यूटी करने से देश भर में 160 स्टेशन मास्टरों की मौत हो चुकी है। हजारों की संख्या में स्टेशन मास्टर संक्रमित हो चुके हैं। स्टेशन मास्टर के अलावा ट्रेन संचालन कार्य में कई रेलवे कर्मचारी भी लगे हुए हैं। उसके बाद भी भारत सरकार व रेलवे ने इन रेल कर्मियों को कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर्स का दर्जा नहीं दिया है। इससे रेलवे के स्टेशन मास्टर समेत अन्य रेल कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुविधा नहीं दी जा रही है।  एस्मा के अध्यक्ष कुंवर नौटियाल, सचिव शुभम सुंदरियाल व संगठन मंत्री संजय गोस्वामी ने बताया कि इन मांगों को लेकर 31 मई से देश भर के स्टेशन मास्टर आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। 31 मई को सभी स्टेशन मास्टर फ्रंट लाइन वर्कर्स घोषित करने, 50 लाख का स्पेशल बीमा देने की मांग को लेकर रेलवे बोर्ड चेयरमैन, जोनल में महाप्रबंधक वाट्सएप, फेसबुक ट्यूटर द्वारा मांग पत्र भेजेंगे। साथ ही देश भर में हस्तलिखित पोस्टर लगाने का काम करेंगे। 31 मई को आंदोलन के अगले चरण की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें :-

फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले उवैश के घर में पुलिस ने खंगाले दस्‍तावेज, सऊदी अरब और दुबई की कॉल की जाती थी ट्रांसफर

Fake telephone exchange case : मुरादाबाद में डीओटी को रोजाना हो रहा था सात लाख रुपये का नुकसान

अवैध संबंध : मुरादाबाद में प्रेमी के साथ मिलकर पति को छत से फेंका, पत‍ि के सामने ही प्रेमी से करती थी मुलाकात

बेटे की शिकायत पर गुस्से से आग बबूला हुआ पति, चाकू से काटी पत्नी की नाक, जानिए आगे क्या हुआ

chat bot
आपका साथी