Indian Railways : रेलवे फाटक बंद कर बोलेंगे गेटमैन-आपका परिवार घर पर इंतजार कर रहा है, बरतें सावधानी

Railway awareness campaign अक्‍सर रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद लोग फाटक के नीचे से रेलवे लाइन पार करने लगते हैं ऐसे में कई बार हादसे हो जाते हैं। रेलवे की ओर से अब लोगों को जागरूक करने की ज‍िम्‍मेदारी गेटमैन को सौंपी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:03 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:03 AM (IST)
Indian Railways : रेलवे फाटक बंद कर बोलेंगे गेटमैन-आपका परिवार घर पर इंतजार कर रहा है, बरतें सावधानी
रेल फाटक पर दुर्घटनाएं कम नहीं हो रहींं हैंं।

मुरादाबाद, जेएनएन। Railway awareness campaign। गेटमैन रेल फाटक को बंद करने के बाद केबिन से बाहर निकल आएगा और ट्रेन के आने पर हरी झंडी दिखाएगा। इसके अलावा रेल फाटक पर खड़े लोगों को जागरूक करेगा। बताएगा कि आपका परिवार घर पर इंतजार कर रहा है, बंद रेलवे फाटक को क‍िसी भी स्थित‍ि में पार न करें।

रेल प्रशासन ने रेल फाटकों पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम करने के लिए मानव रहित रेल फाटक के स्थान पर मानव सहित रेल फाटक बना दिया है। कुछ स्थानों पर अंडरपास का भी निर्माण कराया जा रहा है। जहां मानव सहित फाटक हैंं, वहां राज्य सरकार के साथ मिलकर ओवरब्रिज बनाने का काम क‍िया जा रहा है। इसके बाद भी रेल फाटक पर दुर्घटनाएं कम नहीं हो रहींं हैंं। रेल फाटक बंद होने पर वाहन चालक या गुजरने वाले व्यक्ति ट्रेन के गुजरने का इंतजार नहीं करना चाहते हैं। वे बंद फाटक के नीचे या बगल से रेलवे लाइन पार करने लगते हैं। ऐसे हालात में वाहन चालक ट्रेन की चपेट में आ सकते हैं। रेल प्रशासन ने गेटमैन को आदेश द‍िए हैं क‍ि फाटक बंद करने के बाद केबिन से बाहर निकल आएंं और फाटक के बीच खड़े होकर दोनों ओर खड़े लोगों से बंद फाटक को क्रास न करने की अपील करें। ट्रेन के नजदीक आने पर गेटमैन चालक को हरी झंडी भी द‍िखाएंगे। रेलवे प्रशासन फाटक पर जागरूकता के लिए पोस्टर लगा रहा है। फाटक से गुजरने वालों को पर्चे का वितरण कराया जा रहा है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि रेल फाटक पर होने वाले दुर्घटना को रोकने के लिए गेटमैन भी लोगों को जागरूक करेगा। 

chat bot
आपका साथी