Independence Day 2020 Events :रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण, डीआरएम बोले-कर्म ही आजादी के सच्चे मायने

Independence Day 2020 Events रेलवे स्‍टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें डीआरएम ने रेलवे कर्मचारियों की खुले दिल से सराहना की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 01:50 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 01:50 PM (IST)
Independence Day 2020 Events :रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण, डीआरएम बोले-कर्म ही आजादी के सच्चे मायने
Independence Day 2020 Events :रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण, डीआरएम बोले-कर्म ही आजादी के सच्चे मायने

मुरादाबाद। स्‍वतंत्रता दिवस पर जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। हालांकि इस बार ज्‍यादा भीड़ वाले कार्यक्रमों को नहीं कराया गया लेकिन बावजूद इसके सरकारी कार्यालयों में शारीरिक दूरी और एहतियात के साथ जश्‍न मनाया गया। इसी कड़ी में रेलवे स्‍टेडियम में भी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारी हर समय देश में आने वाली सभी समस्याओं से निपटने के लिए तैयार रहते हैं। कोरोना जैसे महामारी के समय में भी रेलवे कर्मचारियों ने कोरोना योद्धा बनकर काम किया। मालगाड़ी के द्वारा देश के एक कोने से दूसरे कोने तक खाद्यान्न, दवाई एवं आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने का काम किया। समय-समय पर अपनी क्षमता को साबित भी किया है। इन्‍हीं कर्मचारियों की वजह से रेलवे ने कई ि‍रिकार्ड भी अपने नाम किए हैं। सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए रेल लाइन की मरम्मत करने में मुरादाबाद रेल मंडल अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारी रेल के विकास के लिए इसी तरह से लगातार कार्य करते रहें। यही स्वतंत्रता के वास्तविक मायने हैं। इस अवसर पर आरपीएफ के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी। रेलवे कर्मचारियों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण भी किया। इसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक एमएस मीना, एनएन सिंह, नवीन कुमार, नीरज कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी