आधी रात को दो पुलिस कर्मी ट्रक से उतरवा रहे थे ई-कचरा, एसएसपी ने छह को किया लाइन हाजिर

मुरादाबाद में जिन इलाकों में ई-कचरे का अवैध धंधा बड़े पैमाने पर होता है इनमें पुलिस की भूमिका भी संदिग्‍ध रहती है। इसी तरह के एक मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 08:53 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 08:53 AM (IST)
आधी रात को दो पुलिस कर्मी ट्रक से उतरवा रहे थे ई-कचरा, एसएसपी ने छह को किया लाइन हाजिर
आधी रात को दो पुलिस कर्मी ट्रक से उतरवा रहे थे ई-कचरा, एसएसपी ने छह को किया लाइन हाजिर

मुरादाबाद। थाना भगतपुर क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से ही ई-कचरे जलाने का धंधा हाेता है। मंगलवार की रात काे इस गठजाेड़ की पाेल खुल गई। दाे सिपाही ई-कचरे के ट्रक उतरवा रहे थे। आसपास के लाेगाें ने सूचना देकर पुलिस काे बुला लिया। देर रात प्रभारी निरीक्षक मनाेज कुमार सिंह पहुंचे । उन्होंने सारी जानकारी जुटाने के बाद रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी।

एसएसपी ने देर रात इस मामले में कस्बा भोजपुर चौकी प्रभारी अनुज कुमार समेत छह पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद थाने में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने कस्बा चौकी इंचार्ज के अलावा उप निरीक्षक नवीन कुमार नवीन कुमार, आरक्षी चालक वाजिद अली, आरक्षी अनुज कुमार,आरक्षी जितेन्द्र कुमार,आरक्षी विजय कुमार को थाना भोजपुर से पुलिस लाइन बुला लिया है। सूत्रों का कहना है कि आधी रात को दो सिपाही खड़े हाेकर आफताब के भट्टे के पास मुहम्मद नबी का बेटे का ई-कचरा उतरवा रहे थे। इस दौरान फोन से किसी ने आला अफसरों को बता दिया। 120 कुंतल ई-कचरा पकड़ा गया। बुधवार की रात को भी भोजपुर में 60 कुंतल ई-कचरा पकड़ा है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टयता ई-कचरा का धंधा कराने में तमाम लोगों का हाथ है। कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस कर्मियों की भी शिकायत मिली थी। इसलिए इन लोगों को लाइन हाजिर किया गया है। लाइन हाजिर होने वाले सभी पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी