मुरादाबाद में महापौर समेत दो कोरोना संक्रम‍ित, अस्पताल में भर्ती, लगातार म‍िल रहे मरीज

Moradabad coronavirus news महापौर विनोद अग्रवाल और उनके बेटे अंकित अग्रवाल के कोरोना संक्रमित होने से नगर निगम अधिकारी और पार्षदों में खलबली मच गई है। पिछले दिनों में वह शहर में हुए अनेक प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल हुए थे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 02:45 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 02:45 PM (IST)
मुरादाबाद में महापौर समेत दो कोरोना संक्रम‍ित, अस्पताल में भर्ती, लगातार म‍िल रहे मरीज
जिले में कोरोना संक्रमिताें की लगातार पुष्टि हो रही है।

मुरादाबाद, जेएनएन। महापौर विनोद अग्रवाल और उनके बेटे अंकित अग्रवाल के कोरोना संक्रमित होने से नगर निगम अधिकारी और पार्षदों में खलबली मच गई है। पिछले दिनों में वह शहर में हुए अनेक प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। नौ मार्च को पूरे दिन लगातार नगर विकास मंत्री के साथ अनेक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से जांच कराने की अपील के साथ ही टीका लगवाने की अपील की है।

जिले में कोरोना संक्रमिताें की लगातार पुष्टि हो रही है। एक सप्ताह में कुल 26 पॉजिटिव हो चुके हैं। महापौर के कोरोना संक्रमित होने की सूचना से लोगों की नींद उड़ा दी है। नौ मार्च को नगर विकास मंत्री के साथ अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। पांच मार्च को रामपुर रोड स्थित आयोजित हुए अभिनेता गोविंदा के कार्यक्रम में भी महापौर ने शिरकत की थी। भीड़ में भी काफी लोगों के नजदीक रहे। सात और आठ मार्च को उन्हें बुखार आया था। नौ मार्च को नगर विकास मंत्री के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई। जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद वो अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। महापौर ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना की जांच कराएं। रिपोर्ट निगेटिव आने पर टीका जरूर लगवाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि महापौर और उनके बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हैं। अहतियातन अस्पताल में भर्ती हैं। जिले में अब तक 11, 926 तक पॉजिटिव की संख्या पहुंच चुकी है।

chat bot
आपका साथी