Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ मेला शाही स्नान के दौरान ज्वालापुर और मोतीपुर में रुकेंगी ट्रेनें, यात्र‍ियों को म‍िलेगी सुविधा

Haridwar Kumbh Mela Royal Bath Passenger Facility लवे कुंभ मेले में शाही स्नान के ल‍िए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दे रहा है। हरिद्वार से पहले और बाद वाले स्टेशन पर ट्रेनें रोकी जाएंगी। जिससे श्रद्धालु आसानी से गंगा जी तक या आश्रम तक पहुंच सकें।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 05:04 PM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ मेला शाही स्नान के दौरान ज्वालापुर और मोतीपुर में रुकेंगी ट्रेनें, यात्र‍ियों को म‍िलेगी सुविधा
व्यवस्था से हरिद्वार स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम होगी।

मुरादाबाद, जेएनएन। Haridwar Kumbh Mela Royal Bath Passenger Facility : रेलवे कुंभ मेले में शाही स्नान के ल‍िए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दे रहा है। हरिद्वार से पहले और बाद वाले स्टेशन पर ट्रेनें रोकी जाएंगी। जिससे श्रद्धालु आसानी से गंगा जी तक या आश्रम तक पहुंच सकें।

हरिद्वार कुंभ मेले के दो प्रमुख शाही स्नान 12 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच में हैं। इसमें देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। दूसरे प्रदेश के आने वाले श्रद्धालु ट्रेन के द्वारा हरिद्वार पहुंचेंगे। प्रमुख शाही स्नान के समय ट्रेन चलाने को लेकर उत्तराखंड सरकार व रेल प्रशासन के बीच मतभेद है। इसका एक-दो दिन में समाधान हो जाएगा। रेल प्रशासन ने शाही स्नान पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा है। जिस यात्री को आश्रम में ठहरने के लिए जाना होगा, वैसे यात्रियों के लिए ज्वालापुर स्टेशन पर सभी ट्रेनों का स्टापेज 10 मिनट रखा जाएगा। जिन श्रद्धालुओं को सीधे शाही स्नान के लिए गंगा जी तक जाना होगा, वैसे यात्रियों के लिए ट्रेन को मोतीपुर स्टेशन पर रोका जाएगा। वापस लौटने वालों की भीड़ के लिए दोनों स्टेशनों से यात्र‍ियों को ट्रेनों में सवार होने में आसानी होगी। इस व्यवस्था से हरिद्वार स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम होगी।

मंडल रेल प्रशासन ने दोनों स्टेशनों पर बुकिंग काउंटर खोल दिए है। रेलवे स्टाफ को तैनात कर दिया है। उत्तराखंड सरकार से कोविड की जांच के लिए टीम तैनात करने का अनुरोध किया गया है। जिससे ट्रेन से आने व जाने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच की जा सके। 

यह भी पढ़ें :-

Panchayat Election 2021 : निजी कंपनी के कर्मी अपना पहचान पत्र द‍िखाकर भी डाल सकते हैं वोट, 17 व‍िकल्‍प हैं मौजूद

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में पुलिस ने चिह्नित किए 74 हाॅट स्पाॅट, 14 इलाकों में बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण

Road Accident : नेशनल हाईवे पर सब्जी से भरी मैक्स पलटी, अमरोहा के दो क‍िसानों की मौत, एक गंभीर

Panchayat Election 2021 : मुरादाबाद में चौंकाने वाला मामला, 20 साल पहले मौत, अब तक न‍िरस्‍त नहीं हो पाए हथ‍ियारों के लाइसेंस

Sikander alias Jigar Moradabadi Birth Anniversary : जिगर मुरादाबादी ने क‍िया था प्रेम व‍िवाह, अब घर में रहते हैं क‍िराएदार, यहां पढ़ें मशहूर शायर के जीवन के रोचक क‍िस्‍से

chat bot
आपका साथी