काेराेना काल में अमराेहा के पूर्व सांसद ने दिखाई दरियादिली, आक्सीजन प्लांट के लिए निजी कोष से दिए 50 लाख

कोरोना महामारी के बीच जहां कुछ माननीय सरकारी निधि से खर्च करने में संकोच कर रहे हैं वहीं पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने दरियादिली दिखाई है। उन्होंने डीएम से मुलाकात कर अमरोहा में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पचास लाख रुपये दान करने का एलान किया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 07:25 PM (IST)
काेराेना काल में अमराेहा के पूर्व सांसद ने दिखाई दरियादिली, आक्सीजन प्लांट के लिए निजी कोष से दिए 50 लाख
काेराेना काल में अमराेहा के पूर्व सांसद ने दिखाई दरियादिली, आक्सीजन प्लांट के लिए निजी कोष से दिए 50 लाख

मुरादाबाद, जेएनएन। Amroha Ex MP Choudhary Kawar Singh News : कोरोना महामारी के बीच जहां कुछ माननीय सरकारी निधि से खर्च करने में संकोच कर रहे हैं वहीं, पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने दरियादिली दिखाई है। उन्होंने डीएम से मुलाकात कर अमरोहा में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पचास लाख रुपये दान करने का एलान किया है। इतना ही नहीं उन्होंने लगभग एक करोड़ की तीन निजी मोबाइल एंबुलेंस भी जिला प्रशासन को सौंपी हैं। इनके जरिये कोरोना के मरीजों की गांव-गांव टेस्टिंग करने के साथ ही दवाओं का वितरण किया जाएगा। उनकी इस पहल को जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने भी सराहा है।

गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे पूर्व सांसद कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात की और कोरोना की वजह से बिगड़ रहे हालातों पर चिंता जताई। जिले में आक्सीजन की कमी न रहे, इसके लिए उन्होंने अपने निजी कोष से 50 लाख रुपये दान करने का एलान किया और डीएम को सहमति पत्र सौंपा। स्पष्ट कहा कि यह प्लांट तेजी के साथ स्थापित किया जाए ताकि, जनपद के लोगों की जान बचाई जा सके। इसके बाद वह डीएम के साथ जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव सरकडी अजीज पहुंचे। यहां सीएमओ डॉ.सौभाग्य प्रकाश व अन्य डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में कोरोना संक्रमित लोगों के घर गए और उनका हाल जाना। कोविड दवा किट का वितरण किया। डीएम ने अपनी मौजूदगी में पूरे गांव में सैनिटाइजेशन कराया और घर-घर टीम भेजकर दवा वितरित कराई।

उन्होंने कहा कि जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से भी कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी यदि कोई व्यक्ति लेना चाहता है तो ले सकता है। उसे सभी जानकारियां दी जाएंगी। इस बीच पूर्व सांसद ने करीब एक करोड़ की तीन निजी मोबाइल एंबुलेंस भी जिला प्रशासन के हवाले कर दीं। जिनका इस्तेमाल प्रशासन कोरोना के मरीजों की गांव-गांव टेस्टिंग करने व दवाओं के वितरण में करेगा। इस दौरान पूर्व सांसद तंवर ने मुख्यमंत्री को कोरोना से जीत के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य करने के लिए सराहना भी की।

जिला संयुक्त चिकित्सालय में लगेगा प्लांट

समाजसेवी व पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर द्वारा दी जाने वाली 50 लाख रुपये की धनराशि से आक्सीजन प्लांट जोया रोड स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में लगाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएम उमेश मिश्र ने अफसरों को निर्देशित कर दिया है। 

chat bot
आपका साथी