काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का नंबर बदला

रेलवे बोर्ड ने वाराणसी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का नंबर बदलने का आदेश जारी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 02:11 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:11 AM (IST)
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का नंबर बदला
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का नंबर बदला

मुरादाबाद: रेलवे बोर्ड ने वाराणसी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का नंबर बदलने का आदेश जारी किया है।

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का उत्तर रेलवे जोन के लखनऊ रेल मंडल द्वारा संचालन किया जाता था। जोन के आधार पर ट्रेन का नंबर 14257, 14258 था। रेलवे बोर्ड ने अब इसे उत्तर रेलवे जोन से हटाकर पूर्वोत्तर जोन को संचालन करने का आदेश दिया है। यह ट्रेन वाराणसी के बजाय बनारस (मंडुवाडीह) स्टेशन से 22 मार्च से चलना शुरू कर दिया था। कोरोना संक्रमण के बाद काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अभी तक बंद है।

सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बोर्ड का आदेश आया है। इसमें काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का नया नंबर 15127-15128 कर दिया है। अब इस ट्रेन का रखरखाव पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा किया जाएगा। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस कब से चलेगी, इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी