बिलासपुर भी आए थे फिल्म अभिनेता इरफान खान,लोगों को आज भी याद है उनका सरल स्वभाव Rampur News

अभिनेता इरफान के मौत की खबर जैसे ही रामपुर के लोगों को मिली उनके बीच शोक की लहर दौड़ गई। हर आंख नम हो गई।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 04:36 PM (IST)
बिलासपुर भी आए थे फिल्म अभिनेता इरफान खान,लोगों को आज भी याद है उनका सरल स्वभाव Rampur News
बिलासपुर भी आए थे फिल्म अभिनेता इरफान खान,लोगों को आज भी याद है उनका सरल स्वभाव Rampur News

रामपुर,जेएनएन। मशहूर अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनको याद करते हुए समर्पण एक प्रयास के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने कहा कि वह एक अच्छे अभिनेता के साथ ही अच्छे इंसान भी थे।

उन्होंने बताया कि छह साल पहले पदमश्री वैद्य बालेंदु प्रकाश की बिलासपुर में माटखेड़ा रोड स्थित प्रकाश डेयरी के उद्घाटन कार्यक्रम में इरफान खान शामिल हुए थेे। यही पर उनसे मुलाकात हुई थी, जिसे हम कभी भुला नहीं सकते। बताया कि वह काफी मशहूर अभिनेता थे, लेकिन जब हम उनसे मिले तो वह काफी सरल स्वाभाव के साथ हमसेे मिले। उनके साथ काफी बातें हुईं। वह जमीन से जुड़े व्यक्ति थे। उन्होंने वहां पर मौजूद सभी लोगों के साथ काफी हंसी मजाक भी की।

उनके साथ समय कैसे बीता पता ही नहीं लगा। उनके निधन की खबर से सभी लोगों में शोक की लहर है। दूसरी ओर शहर में भी अभिनेता के प्रशंसकों ने उनके निधन पर शोक जताया। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने भी अभिनेता के निधन पर दो मिनट का मौन रखा। उनके चित्र के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की। इस मौके पर भीम आर्मी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ऋषि गौतम, जिला महासचिव शाहनवाज तुर्की, जिला सचिव फारूक अहमद और नगर अध्यक्ष इमरान बिट्टू मौजूद रहे।  

chat bot
आपका साथी