Road tax Exemption : बकाया रोडटैक्स जमा करने पर मिलेगी छूट, रव‍िवार को भी खुले रहेंगे परिवहन विभाग के कार्यालय

Road tax Exemption लंबित कार्यों का निरस्तारण चालान बंद वाहनों के निस्तारण व बकाया यात्री व रोड टैक्स का निस्तारण किया जाएगा। शिविर में बकाया राशि जमा करने वाले वाहन मालिकों का व‍िलंब शुल्क माफ कर दिया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 04:03 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 04:03 PM (IST)
Road tax Exemption : बकाया रोडटैक्स जमा करने पर मिलेगी छूट, रव‍िवार को भी खुले रहेंगे परिवहन विभाग के कार्यालय
रविवार को भी खुलेंगे परिवहन विभाग के कार्यालय।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Road tax Exemption : बकाया राजस्व वसूली के लिए परिवहन विभाग अभियान चलाने जा रहा है। अभियान के दौरान बकाया रोड टैक्स व पैसेंजर टैक्स जमा करने पर वाहन मालिकों को छूट दी जाएगी। परिवहन विभाग कार्यालय में 31 अक्टूबर यानी रविवार को शिविर लगाए जाएंगे। इस दिन कार्यालय भी खुले रहेंगे।

लंबित कार्यों का न‍िस्‍तारण, चालान बंद वाहनों के निस्तारण व बकाया यात्री व रोड टैक्स का निस्तारण किया जाएगा। शिविर में बकाया राशि जमा करने वाले वाहन मालिकों का व‍िलंब शुल्क माफ कर दिया जाएगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) छवि सिंह ने बताया कि सभी बकाएदार वाहन मालिकों को सूचना भेजी गई है। वह शिविर में आकर लंबित मामले का निस्तारण करा सकते हैं और बकाया राशि जमा करा सकते हैं।

दीपावली मेले में लाभार्थियों को दिए सर्टिफिकेट : अमरोहा के हसनपुर में नुमाइश ग्राउंड में नगर पालिका की ओर से आयोजित दीपावली मेले में प्रधानमंत्री आवास योजना व स्ट्रीट वेंडर के सर्टिफिकेट्स लाभार्थियों को वितरित किए गए। कोरोना महामारी में मेहनत से कार्य करने वाले नगरपालिका कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने प्रधानमंत्री आवास तथा स्ट्रीट वेंडर के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि भाजपा सरकार की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। केंद्र तथा प्रदेश सरकार गरीबों के हित में काम कर रही हैं। मेले में बच्चों ने झूला तथा लोगों ने चाट पकौड़ी का आनंद लिया। पटाखों का बाजार भी सुरक्षा उपकरणों के साथ लगाया जाएगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी निहाल सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष संजय सहदेव, जिला उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, पौरुष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, रुखालू मंडल अध्यक्ष ईश्वर चंद, शिखर अग्रवाल, अवर अभियंता संगीता कश्यप, सुशील अग्रवाल, विक्रम महंत, सभासद अलीम उद्दीन, मोहित अग्रवाल, सभासद हमजा अली, सुभाष चंद्र, दिनेश कुमार, अर्पण गुप्ता, महेश खडगवंशी, करन सिंह, देवेंद्र खड्गवंशी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी