यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा

यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 02:38 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 02:38 AM (IST)
यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा
यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा

मुरादाबाद, जेएनएन। मुरादाबाद के आठों मूल्याकन केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया। वैसे तो मूल्याकन में 1500 से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन, करीब 1200 शिक्षकों ने मिलकर 10 दिन में मूल्याकन कार्य पूरा कर लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि 10 दिन में आठ मूल्याकन केंद्रों पर चार लाख 90 हजार से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण करके परीक्षकों व अन्य कर्मचारियों को मूल्यांकन कार्य पूरा होने पर बधाई भी दी।

chat bot
आपका साथी