लॉकडाउन के चलते निजी स्कूलों में अभी नहीं जमा करनी होगी एडवांस फीस Moradabad News

कोरोनावायरस का प्रकोप हर जगह है इसी कारण सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। थोड़ी राहत वाली खबर यह है कि अभी अभिभावकों को एडवांस फीस नहीं जमा करनी होगी।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 03:47 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 03:47 PM (IST)
लॉकडाउन के चलते निजी स्कूलों में अभी नहीं जमा करनी होगी एडवांस फीस Moradabad News
लॉकडाउन के चलते निजी स्कूलों में अभी नहीं जमा करनी होगी एडवांस फीस Moradabad News

मुरादाबाद,जेएनएन। कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू होना था। नए सत्र के साथ ही छात्रों को अप्रैल, मई और जून की एडवांस फीस जमा करनी होती है। लॉकडाउन के चलते अभिभावकों के लिए एडवांस फीस जमा करना मुश्किल भरा था। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अप्रैल में जमा होने वाली तीन माह की एडवांस फीस पर रोक लगा दी है। आपदा समाप्ति की घोषणा के बाद इस फीस को आगे की त्रैमासिक फीस में समायोजित करने को कहा गया है। यह आदेश ऐसे समय में आया है जब कई विद्यालयों ने अभिभावकों को फीस जमा कराने के लिए मैसेज करना शुरू कर दिया था। जिलाधिकारी के इस आदेश से अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने भी शासन को फीस जमा नहीं कराए जाने के लिए पत्र भी लिखा था। जिलाधिकारी की ओर से दिए गए आदेश में कहा गया है कि स्कूलों ने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन क्लासेज भी शुरू की गई हैं। किसी भी अभिभावक को एडवांस फीस जमा कराए जाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। आदेश का उल्लंघन आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-51 के अंतर्गत दंडनीय है।  

chat bot
आपका साथी