Corona vaccination in Moradabad : आज ज‍िले में इन स्थानों पर लगाई जाएगी कोराेना से बचाव की वैक्सीन

Corona vaccination in Moradabad आज जिले में 18 प्लस में जिला पुरुष अस्पताल रेलवे अस्पताल केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकीरपुरा कानून गोयान गाड़ीखाना कांशीराम नगर चिड़ियाटोला मियां कालोनी में वैक्‍सीन लगाई जाएगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 06:55 AM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 06:55 AM (IST)
Corona vaccination in Moradabad : आज ज‍िले में इन स्थानों पर लगाई जाएगी कोराेना से बचाव की वैक्सीन
जिला कारागार में भी टीके लगाए जाएंगे।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। आज जिले में 18 प्लस में जिला पुरुष अस्पताल, रेलवे अस्पताल, केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय, मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकीरपुरा, कानून गोयान, गाड़ीखाना, कांशीराम नगर, चिड़ियाटोला, मियां कालोनी, पीतलबस्ती, रेलवे अस्पताल, नया गांव, बगला गांव, कटघर, गुलाबबाड़ी, कंजरी सराय, कोठीवाल नगर, मझोला, 45 प्लस में जिला महिला अस्पताल में कोवैक्सीन, जिला पुरुष अस्पताल, केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय, रेलवे अस्पताल, मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकीरपुरा, कानून गोयान, गाड़ीखाना, मझोली, आदर्श नगर, टाउनहाल, देहात में पीपलसाना, शिवविहार, बिलारी, जलालपुर, डिलारी, कांठ, मुख्तयार नवादा, मूंढापांडे, रफातपुरा, शरीफनगर, कुंदरकी, इमरतपुर ऊधाे, ताजपुर, पाकबड़ा, अगवानपुर, महिला स्पेशल सेशन 45 प्लस महिला अस्पताल, किसरौल, जिला कारागार में टीके लगाए जाएंगे। 

50 कंसंट्रेटर द‍िए गए : अमरोहा में कोरोना से तीसरी लहर में मरीजों की उखड़ती सांसों को प्राण वायु देने के लिए महकमे को 50 कंसंट्रेटर की सौगात और मिली है। जिसमें मशीन प्राकृतिक हवा से आक्सीजन तैयार कर मरीजों के प्राण बचाएगी। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ महकमा पूरी तहर अलर्ट है। जिला अस्पताल समेत कुछ सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। कोविड अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए उचित बेडों की व्यवस्था कर ली गई है। आकसीजन की कमी न रहे। लिहाजा पहले से ही सैकड़ों कंस्ट्रेटर मशीन उपलब्ध हैं। अब फिर शासन ने मरीजों को प्राण वायु देने के लिए 50 कंस्ट्रेटर मशीनों की सौगात और दी है। एसीएमओ डा. गोपीलाल ने बताया कि महकमे के पास आक्सीजन की कमी बिल्कुल नहीं रहेगी। मरीजों के लिए भरपूर आक्सीजन का इंतजाम है। बताया कि 50 कंसंट्रेटर मशीन और मिली है। जिनसे प्राकृतिक हवा से आक्सीजन तैयार कर मरीजों के प्राण बचाए जाएंगे।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

फुट ओवरब्र‍िज पर बेहोश पड़ी थी मां, दो साल की बेटी की वजह से बच गई जान, महिला कांस्टेबल को मां के पास लेकर पहुंची बच्‍ची

युवती की गोद भराई में लड़के वालों को नहीं म‍िला सम्‍मान, शादी से इन्‍कार, अमरोहा पुलिस के प्रयास से जुड़ा र‍िश्‍ता

Term Loan Scheme : अल्पसंख्यक बेरोजगारों को मिलेगा 20 लाख रुपये का ऋण, 15 जुलाई तक करें आवेदन

chat bot
आपका साथी