मुरादाबाद के युवक पर रामनगर में मुकदमा दर्ज

रामनगर उत्तराखंड के मोहल्ला बंबाघेर निवासी चंद्रसेन ने कोतवाली रामनगर में तहरीर देकर शिकायत कर आरोप लगाया है कि ठाकुरद्वारा के मोहल्ला फतेहुल्लाहगंज निवासी साहिल पुत्र उस्मान ने 23 नवम्बर की रात उसे फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 05:53 PM (IST)
मुरादाबाद के युवक पर रामनगर में मुकदमा दर्ज
पीडि़त ने आरोपी से अपनी व अपने परिवार की जान को खतरा बताया है।

मुरादाबाद, जेएनएन। ठाकुरद्वारा के युवक पर रामनगर (उत्तराखंड) में एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। रामनगर उत्तराखंड के मोहल्ला बंबाघेर निवासी चंद्रसेन ने कोतवाली रामनगर में तहरीर देकर शिकायत कर आरोप लगाया है कि ठाकुरद्वारा के मोहल्ला फतेहुल्लाहगंज निवासी साहिल पुत्र उस्मान ने 23 नवम्बर की रात उसे फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़त ने आरोपी से अपनी व अपने परिवार को जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी थी। रामनगर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शांतिभंग में चालान किया

ठाकुरद्वारा। झगड़े पर उतारू एक व्यक्ति को पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपित को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम पाडला निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र हरी सिंह को गांव के रूपेंद्र सिंह से एनसीआर लिखाने को लेकर झगड़े पर उतारू होने की शिकायत मिलने पर शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपित देवेंद्र सिंह को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

अफजलगढ़ पुलिस की छापेमारी

ठाकुरद्वारा। गुरुवार को जनपद बिजनोर के कोतवाली अफफल गढ़ पुलिस ने नगर के मोहल्ला मनिहारान निवासी नईम पुत्र सद्दीक की तलाश में छापेमारी की। बताया गया है कि आरोरोपित पर कोतवाली अफजलगढ़ में गो हत्या और पशुक्रूरता के आरोप में मुकदमा दर्ज है। वह काफी समय सेवांछित चला आ रहा है। छापेमारी में आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ सका है।  जिसपर अफजलगढ़ पुलिस को वापस लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी