मुरादाबाद में कपड़ा कारोबारी के घर चोरी करने वाला कारपेंटर गिरफ्तार, माल बरामद

कपड़ा कारोबारी सुरजीत सिंह डोडा के घर चोरी उनके ही कारपेंटर ने की थी। आरोपित कारपेंटर से चोरी का माल व नकदी बरामद करने के बाद सिविल लाइंस पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। चोरी की घटना का पूरी तौर पर पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 12:57 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 12:57 PM (IST)
मुरादाबाद में कपड़ा कारोबारी के घर चोरी करने वाला कारपेंटर गिरफ्तार, माल बरामद
चोरी की घटना का पूरी तौर पर पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

मुरादाबाद, जेएनएन। कपड़ा कारोबारी सुरजीत सिंह डोडा के घर चोरी उनके ही कारपेंटर ने की थी। आरोपित कारपेंटर से चोरी का माल व नकदी बरामद करने के बाद सिविल लाइंस पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। चोरी की घटना का पूरी तौर पर पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रामगंगा विहार स्थित टीडीआइ कालाेनी के रहने वाले सुरजीत सिंह ने गुरुवार को तहरीर देकर बताया कि बीते कुछ दिनों से उनके घर फर्नीचर का काम चल रहा है। इस बीच पड़ोसी ने दस-दस रुपये की दो गड्डी उनसे मांगी। लमारी खोलते ही कारोबारी अवाक रह गया। नोटों की गड्डी वहां से गायब थी। तब उन्होंने रुपये के बावत बेटे से पूछताछ की। अलमारी का लाकर खोल कर पिता-पुत्र रुपये की तलाश करने लगे। तब पता चला कि आलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये नकदी के अलावा करीब सात लाख रुपये के जेवर चोरी हैं। तलाशी के दौरान पुलिस को पता चला कि अलमारी का लाकर खोलने में पेचकस का उपयोग हुआ है। कारोबारी के संदेह के आधार पर पुलिस ने घर में काम करने वाले दोनों कारपेंटर से पूछताछ की। पूछताछ में कारपेंटर ने न सिर्फ गुनाह कबूला, बल्कि चोरी की रकम व जेवरात भी उसने बरामद करा दिया। चोरी के कुछ जेवरात के बावत पुलिस अभी भी कारपेँटर से पूछताछ करने में जुटी है। थाना प्रभारी सहसवीर सिंह ने बताया कि चोरी का अधिकांश माल बरामद कर लिया गया है। आरोपित युवक से पूछताछ हो रही है। 

यह भी पढ़ें :-

Indian Railways : कोरोना वार्ड से मुक्त हुए यात्री कोच, मुरादाबाद रेल मंडल को 63 बोग‍ियां म‍िलीं वापस

Panchayat Election 2021 : मतदाताओं को रसगुल्ले बांटने में फंसे प्रधान पद के दावेदार, रिपोर्ट दर्ज

पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र ट‍िप्‍पणी प्रकरण में आज दलील पेश करेंगे सरकारी वकील, पूरी होगी सुनवाई

सरकारी नौकरी म‍िलते ही गुरुजी ने तोड़ द‍िया शादी का र‍िश्‍ता, कहा-50 लाख रुपये लेंगे, एसएसपी ने द‍िए कार्रवाई के आदेश

chat bot
आपका साथी