अमरोहा में चिकित्सा अधिकारी की पत्नी से कुंडल लूटने की कोशिश, आरोपित पकड़ा

कुंडल लूटने की कोशिश करने वाले को लोगों ने पकड़ लिया था लेकिन पुलिस द्वारा आरोपित को छोड़ने पर हंगामा हो गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 07:26 AM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 07:26 AM (IST)
अमरोहा में चिकित्सा अधिकारी की पत्नी से कुंडल लूटने की कोशिश, आरोपित पकड़ा
अमरोहा में चिकित्सा अधिकारी की पत्नी से कुंडल लूटने की कोशिश, आरोपित पकड़ा

अमरोहा, जेएनएन। जिले के गजरौला में भानपुर रेलवे फाटक के पास सरस्वती विहार कालोनी में टहल रही एक चिकित्सा अधिकारी की पत्नी के एक लुटेरे ने कुंडल लूटने का प्रयास किया। इस दौरान महिला घायल हो गई। शोरशराबा सुनकर मौके पर जुटी भीड़ ने आरोपित को दबोच लिया और 112 डायल पुलिस को सौप दिया। कुछ देर बाद पुलिस द्वारा आरोपित को छोड़ने पर फिर से पब्लिक ने उसे पकड़ लिया। इससे काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।

मामला रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे का है। कालोनी निवासी डॉ अमित कुमार हापुड़ जनपद के बहादुरगढ़ स्थित पीएचसी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी अनुदेव रोजाना की तरह कॉलोनी में टहल रही थी। इस दौरान एक लुटेरा पहुंचा और चिकित्सा अधिकारी की पत्नी के कानों पर झपट्टा मारते हुए कुंडल रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उनका एक कान भी फट गया। शोर शराबा सुनकर मौके पर जुटी भीड़ ने आरोप लुटेरे को दबोच लिया और 112 डायल पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि मौके से आरोपित को पकड़कर पुलिसकर्मियों ने उसे रास्ते में ही छोड़ दिया। इसके बाद पुलिस की गाड़ी का पीछा करते हुए आ रहे भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने फिर से आरोपित को दबोच लिया और धुनाई करते हुए स्वयं ही थाने ले आए। इससे हंगामा हो गया। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वही 112 डायल पुलिस कर्मियों की लापरवाही के बारे में पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी