अमरोहा में पकड़े गए नकली नोटोंं का विदेशी कनेक्शन खंगालने में जुटी एटीएस, टीम ने जुटाए साक्ष्य

Amroha fake note printing gang अमरोहा पुलिस द्वारा पकड़े गए नकली नोट छापने वाले गैंग को लेकर एटीएस भी जांच में जुट गई है। सोमवार की सुबह टीम अमरोहा पहुंची और साक्ष्य जुटाए। घटना से जुड़े हर पहलू पर नजर रखी जा रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 12:31 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 12:31 PM (IST)
अमरोहा में पकड़े गए नकली नोटोंं का विदेशी कनेक्शन खंगालने में जुटी एटीएस, टीम ने जुटाए साक्ष्य
अमरोहा पुलिस द्वारा पकड़े गए नकली नोट का मामला।

मुरादाबाद, जेएनएन। Amroha fake note printing gang। अमरोहा पुलिस द्वारा पकड़े गए नकली नोट छापने वाले गैंग को लेकर एटीएस भी जांच में जुट गई है। सोमवार की सुबह टीम अमरोहा पहुंची और साक्ष्य जुटाए। एटीएस इस गैंग का विदेशी कनेक्शन खंगालेगी। आरोपितों का पाकिस्तान व नेपाल से संबंधों की जांच की जा रही है। उनकी ट्रैवेल हिस्ट्री भी खंगाली जाएगी।

रविवार को अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस ने नकली नोट छापने व चेक का क्लोन बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया था। चार आरोपितों को गिरफ्तार कर सात लाख रुपये के नकली नोट व सामान बरामद क‍िए गए थे। इस मामले में खुफिया एजेंसी भी सक्रिय हो गई है। सोमवार की सुबह एटीएस की टीम अमरोहा पहुंची। टीम ने गैंग के बारे में जानकारी जुटाई। एटीएस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक एटीएस इस गैंग का पाकिस्तान व नेपाल कनेक्शन खंगाल रही है। अमरोहा पुलिस के मुताबिक गैंग ने स्थानीय स्तर पर नोट छापे हैं। परंतु एटीएस द्वारा नेपाल या पाकिस्तान तक नोट खपाने या वहां से नकली नोटों की खेप लेने का मामला भी पता किया जा रहा है। गैंग के सदस्यों की ट्रेवेल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। तस्करी के उद्देश्य से वह पाकिस्तान या नेपाल तो नहीं गए हैं। 

यह भी पढ़ें 

Indian Railways : रेलवे अब 22 राज्यों के बस टिकट भी बेचेगा, मार्च से लोगों को म‍िलने लगेगी सुविधा

Glacier OutBurst : मुरादाबाद में फ‍िलहाल बाढ़ का खतरा नहीं, एहत‍ियात बरतना है जरूरी 

Moradabad Today Horoscope : जान‍िए आज का राश‍िफल, इन राश‍ि के लोगों को उठाना पड़ सकता है नुकसान 

chat bot
आपका साथी