अटल बिहारी वाजपेयी पचास साल पहले आए थे ठाकुरद्वारा

मुरादाबाद। भारत रत्‍‌न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का ठाकुरद्वारा से बहुत पुराना रिश्ता र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 08:54 AM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 08:54 AM (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी पचास साल पहले आए थे ठाकुरद्वारा
अटल बिहारी वाजपेयी पचास साल पहले आए थे ठाकुरद्वारा

मुरादाबाद। भारत रत्‍‌न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का ठाकुरद्वारा से बहुत पुराना रिश्ता रहा है। वह एंबेसडर कार से ठाकुरद्वारा आए थे। यहा उन्होंने आर्य समाज में जनसंघ कार्यकर्ताओं की बैठक ली थी।

आर्य समाज के मंत्री संजीव सिंघल ने बताया कि भाजपा से पहले अटल बिहारी वाजपेयी जनसंघ पार्टी से जुड़े थे। तकरीबन पचास बरस पूर्व जनसंघ का काशीपुर में कार्यक्त्रम था। जनसंघ से जुड़े ठाकुरद्वारा के कार्यकर्ता डॉ. मदन मोहन अग्रवाल, लाला हरिराम, लाला छज्जू मल रस्तोगी, लाला भिकारी लाल, बटटू लाल भी काशीपुर पहुंचे। सभा समाप्त होने पर कार्यकर्ताओं ने ठाकुरद्वारा चलने का अग्रह किया तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। उस वक्त बहुत कम लोगों पर कार थी। अटल जी अपनी एंबेसडर कार से नगर पहुंचे। उनका बुध बाजार आर्य समाज मंदिर में कार्यक्त्रम रखा गया। अटल बिहारी वाजपेयी ने जनसंघ की नीतिया बताईं और देश हित के लिए कार्य करने को कहा था। अटल बिहारी वाजपेयी का भाषण सुनने वाले ज्यादातर बुजुगरें का देहात हो चुका है। डॉ. मदन मोहन अग्रवाल जीवित हैं वह दिल्ली शिफ्ट हो चुके हैं।

शरीफ भारती ने दी थी बधाई

अटल बिहारी वाजपेयी के प्रथम बार प्रधानमंत्री बनने पर कवियों का प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में राजकीय अतिथि गृह में मुलाकात करके उन्हें बधाई दी थी। ठाकुरद्वारा निवासी हास्य कवि शरीफ भारती के अनुसार 1996 में जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधान मंत्री बने तो लखनऊ में कवियों ने मुलाकात की ख्वाहिश जाहिर की थी। प्रधानमंत्री से मिलने वालों में शरीफ भारती के साथ राकेश शरद, सुरेश अवस्थी भी थे। उन्होंने मुबारकबाद पेश की। अटल जी ने सबको मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया था। मुलाकात के दौरान कवियों के साथ कविताएं भी सुनी और सुनायी थी।

chat bot
आपका साथी