रमजान का 28 वां रोजा होगा सबसे बड़ाः 15 घंटे 41 मिनट तक चलेगा

मुकद्दस रमजान का 28 वां रोजा सबसे बड़ा होगा, जो 15 घंटे 41 मिनट का रोजा होगा। रोजेदारों के मुताबिक शिद्दत की गर्मी में अल्लाह ने रोजे पूरे करा दिए हैं।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 10:56 AM (IST)
रमजान का 28 वां रोजा होगा सबसे बड़ाः 15 घंटे 41 मिनट तक चलेगा
रमजान का 28 वां रोजा होगा सबसे बड़ाः 15 घंटे 41 मिनट तक चलेगा
मुरादाबाद (जेएनएन)। मुकद्दस रमजान का 28 वां रोजा सबसे बड़ा होगा, जो 15 घंटे 41 मिनट का रोजा होगा। इबादत करने वाले रोजेदारों के मुताबिक शिद्दत की गर्मी में भी अल्लाह ने रोजे पूरे करा दिए हैं। गुरुवार को इतना लंबा रोजा होने की वजह से छोटे बच्चों को घर से बाहर निकलने से परहेज कराया जाएगा। 

मुफ्ती मुस्तेजाब हुसैन कदीरी ने बताया कि मुकद्दस रमजान का पहला रोजा 15 घंटे 17 मिनट का था। शुरू में गर्मी भी बहुत थी। इफ्तारी में तरल पदार्थ का सेवन करने से शरीर में पानी की कमी नहीं हुई। बीच-बीच में बारिश होने की वजह से रोजेदारों को आसानी हो गई। गुरुवार के दिन का रोजा पूरे रमजान का सबसे बड़ा रहेगा। सहरी 03:36 और इफ्तारी 07:17 बजे होगी। इस हिसाब से 15 घंटे 41 मिनट तक रोजेदार इबादत करेंगे। 

chat bot
आपका साथी