नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख की ठगी

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : महानगर में कभी नौकरी तो कभी लोन के नाम पर लगातार लोगों को ठगा जा रहा है

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 02:20 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 02:20 AM (IST)
नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख की ठगी

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : महानगर में कभी नौकरी तो कभी लोन के नाम पर लगातार लोगों को ठगा जा रहा है। गुरुवार को एक मामला सामने आया जिसमें एमएससी पास युवक की नौकरी शासन में लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी को तीन लोगों ने अंजाम दिया। पीड़ित की तहरीर पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कटघर थानाक्षेत्र के सिंहमन हजारी निवासी मुहम्मद आरिफ खान प्रापर्टी डीलर हैं। उन्होंने बताया कि उनके मिलने वाले आकाश शर्मा हैं, जिनके मार्फत उनकी मुलाकात डिप्टी साहब के मंदिर के पास रहने वाले डॉ. सुधीन मजूमदार से हुई। बात करने पर सुधीन ने बताया कि उसकी शासन में अच्छी पकड़ है। वह उसके बेटे शाहिद की सरकारी नौकरी लगवा देंगे। सुधीन ने आरिफ की मुलाकात प्रोवित राय से भी कराई। बेटे का भविष्य बनाने के लिए आरिफ ने पांच लाख रुपये तीनों को दे दिए। रुपये देने के तीन महीने बाद जब आरिफ ने नौकरी की बात की तो आरोपी आज कल कहकर टरकाते रहे। एक सप्ताह पहले जब पीड़ित ने रुपये मांगे तो आरोपियों ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। इतना ही नहीं रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी और मारपीट कर भगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर कटघर थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी