पार्क को हराभरा बनाने को लिया संकल्प

जागरण संवाददाता मुरादाबाद : दैनिक जागरण का धरा को हरा-भरा करने के लिए अभियान चला रहा है। इससे जुड़ने

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 02:22 AM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 02:22 AM (IST)
पार्क को हराभरा बनाने को लिया संकल्प

जागरण संवाददाता मुरादाबाद : दैनिक जागरण का धरा को हरा-भरा करने के लिए अभियान चला रहा है। इससे जुड़ने वालों में अब महिला संगठन भी आगे आ गए हैं। लायनेस क्लब प्राचीन की सदस्याओं ने रविवार को मानसरोवर कालोनी में पौधे लगाने के लिये गड्ढे खोदे। संगठन की सदस्याओं ने बताया कि हमारा जीवन पेड़ों पर निर्भर है। यदि ऐसे ही पेड़ों का कटान होता रहा तो जीवन पर संकट तय है। अपने जीवन को बचाने के लिये लोगों को पेड़ों का कटान रोकते हुए बंजर और खाली स्थान पर पौधे लगाने चाहिये। क्लब की अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को पौधारोपण कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। सदस्या प्रिया पांडे का कहना है कि हरियाली फैलाने के जागरण की मुहिम में सक्रिय भागीदारी करेंगे। गड्ढे खोदने से लेकर पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी सभी सदस्याएं निभायेंगी। अपने शहर और देश को साफ-सुथरा बनाना हमारा परम कर्तव्य है। इस दौरान रूपा सिंह, विमलेश शुक्ला, ममता चौधरी, निधि सिंह, पूनम सिंह, अमीता गुप्ता, करुणा पांडे, अमीता मदान आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी