रेलवे वेटिंग हाल में आग से भगदड़

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : रेलवे स्टेशन के द्वितीय श्रेणी के वेटिंग हाल में सोमवार रात आग लग गई।

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 01:54 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 01:54 AM (IST)
रेलवे वेटिंग हाल में आग से भगदड़

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद :

रेलवे स्टेशन के द्वितीय श्रेणी के वेटिंग हाल में सोमवार रात आग लग गई। इससे वहां विश्राम कर रहे यात्रियों में भगदड़ मच गई। फायर बिग्रेड की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

रेलवे स्टेशन के द्वितीय श्रेणी वेटिंग हाल में खान-पान के लिए तीन स्टॉल बने हुए हैं। एक स्टॉल में कैंटीन चलती है। बाकी दो स्टॉल को रेलवे ने स्टोर रूम बना रखा है। कैंटीन के बगल में मुख्य टिकट निरीक्षक (सीआइटी) ने स्टोर बना रखा है। रेलवे के विश्रामालय के खराब गद्दे स्टोर रूम में रखे जाते हैं। रात 9.45 बजे सीआइटी स्टोर से आग निकलते हुए यात्रियों ने देखा और वेटिंग हॉल में विश्राम कर रहे यात्री भागना शुरू हो गए।

सूचना मिलते ही टीटीई स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी पहुंच गयी। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम को बुला लिया गया। वेटिंग हाल की बिजली बंद करने के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग को आधे घंटे में बुझा दिया। बिजली के शॉट सर्किट से इसके पहले भी दो बार स्टेशन मास्टर के कमरे में आग लग चुकी है।

chat bot
आपका साथी