हॉकी गोल्ड कप का आगाज आज

मुरादाबाद : अपना महानगर रविवार को नया इतिहास रचने जा रहा है। राजकीय इंटर कालेज (जीआइसी) मैदान में अख

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 01:53 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 01:53 AM (IST)
हॉकी गोल्ड कप का आगाज आज

मुरादाबाद : अपना महानगर रविवार को नया इतिहास रचने जा रहा है। राजकीय इंटर कालेज (जीआइसी) मैदान में अखिल भारतीय स्व.अथहर खां हॉकी गोल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। सीनियर वर्ग के इस गोल्ड कप में देश की 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। इसमें सीधे नॉक आउट मुकाबले होंगे।

देश में सातवीं व राज्य में पहली बार हो रही यह प्रतियोगिता 31 अक्टूबर तक चलेगी। पहला मुकाबला उत्तराखंड इलेविन उत्तराखंड व गुरुनानक क्लब बरेली के बीच होगा। खेल निदेशक व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी आरपी सिंह उद्घाटन मैच के मौके पर मौजूद रहेंगे जबकि फाइनल में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल, पूर्व ओलंपियन बलविंदर सिंह के आने की भी संभावना है।

मुरादाबाद हॉकी क्लब के सचिव इकबाल खां ने बताया कि मैच की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। टीमें रविवार दोपहर तक पहुंच जाएंगी।

-------

इस तरह होंगे मुकाबले

26 अक्टूबर से नॉक आउट मुकाबले

28 अक्टूबर को प्री क्वार्टर फाइनल

29 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल

30 अक्टूबर को सेमीफाइनल

31 अक्टूबर को फाइनल मैच

---------

ये टीमें करेंगी प्रतिभाग

स्टील अथारिटी इंडिया लि. राउरकेला उड़ीसा, महाराजा रंजीत सिंह हॉकी एकेडमी अमृतसर पंजाब, वेस्ट सेंटर रेलवे भोपाल मध्यप्रदेश, आसाम इलेविन आसाम, आर्मी ब्वायज दानापुर पटना, उत्तराखंड इलेविन उत्तराखंड, साई सेंटर बरेली, साई सेंटर लखनऊ, एनआर रेलवे गोरखपुर, एनसीआर झांसी, स्पोर्ट हास्टल लखनऊ, एनआर दिल्ली, स्पोर्ट हास्टल रामपुर, गुरूनानक क्लब बरेली, मुरादाबाद हॉकी क्लब मुरादाबाद।

chat bot
आपका साथी