समस्याओं पर गरजे बिजली कर्मचारी

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 03:41 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 03:41 PM (IST)
समस्याओं पर गरजे बिजली कर्मचारी

मुरादाबाद। नगरीय अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर बिजली कर्मचारी मांगों को लेकर गरजे। कर्मियों ने वेतन में समानता लाने समेत दो दर्जन मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कर्मियों ने कहा कि 12 घंटे काम के बाद भी फील्ड कर्मियों को रेस्ट नहीं दिया जा रहा है। वहीं कर्मचारी नए व पुराने कर्मियों के वेतन में समानता की मांग को लेकर भी खूब गरजे।

उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के के बैनर तले धरने में कर्मचारियों ने कहा कि 4200-6400 रुपये में कार्यरत कर्मचारियों को प्रथम ग्रेड पे 4800 रुपये, द्वितीय ग्रेड पे 5400 व तृतीय ग्रेड पे 6600 रुपये दिया जाए ताकि पुराने व नए कर्मचारियों के वेतन में समानता आ सके। उन्होंने कहा कि 1200-6400 में कार्यरत कर्मचारियों को तृतीय ग्रेड पे 6600 दिया जा रहा है लेकिन तृतीय पे बैंड नहीं दिया जा रहा है। कर्मियों ने ग्रेड पे को पे बैंड तृतीय के साथ देने, विद्युत तृतीय खंड का सही विभाजन करने समेत 25 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अधीक्षण अभियंता नगरीय को सौंपा। चेतावनी दी कि मांगे नहीं मानी तो 30 अगस्त को लखनऊ में धरना देंगे। इस दौरान इकबाल नबी, कमलेश कुमार, प्रेम सिंह, आलोक, राजपूत, सतीश सैनी, संजय सैनी, विनय बी लाल, अनिल कुमार, अभिलाष वर्मा, संजय आर्य, राजकुमार आदि मौजूद थे। अध्यक्षता पीडी जोशी ने की एवं संचालन एचएस राणा ने किया।

chat bot
आपका साथी