पहलवानों ने दिखाया दमखम

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी से शुरू बकहर नदी के किनारे धनुष यज्ञ मेले के अंतिम दिन मंगलवार को पहलवानों ने दमखम दिखाया। अंतिम दिन आयोजित दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य शैलेश पटेल ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 06:09 AM (IST)
पहलवानों ने दिखाया दमखम
पहलवानों ने दिखाया दमखम

जासं, राजगढ़ (मीरजापुर) : मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी से शुरू बकहर नदी के किनारे धनुष यज्ञ मेले के अंतिम दिन मंगलवार को पहलवानों ने दमखम दिखाया। अंतिम दिन आयोजित दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य शैलेश पटेल ने किया। मेले के अंतिम दिन जिले के अलावा अन्य जनपदों से आए पहलवानों ने अपने-अपने दमखम दिखाएं। दंगल प्रतियोगिता में ओमप्रकाश यादव (कोनभरूहवां, राजगढ़) बनाम शैलेंद्र (शलखन, सोनभद्र) के बीच हुई। जिसमें ओम प्रकाश यादव ने बाजीमारी। इसी प्रकार राजू (मीरजापुर) और रविशंकर कवि (भीटी) की कुश्ती में रविशंकर कवि ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता के अगले दौर में इसी प्रकार आस्ट्रेलियन पहलवान निवासी (रानी चौकिया) एवं सिद्धू पहलवान (वाराणसी) के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें आस्ट्रेलियन पहलवान ने जीत हासिल की। जोगिदर पहलवान (मीरजापुर) एवं (घोरावल सोनभद्र) से जंग बहादुर के बीच में जंग बहादुर ने जीत हासिल की। दंगल प्रतियोगिता के अंत में सुभाष (वाराणसी) एवं राहुल (चंदहा) के बीच हुए मुकाबले में वाराणसी के सुभाष ने जीत हासिल की। दंगल प्रतियोगिता में रेफरी का कार्य कल्लू एवं संजीत मौर्या ने बखूबी से किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान लूसा जयप्रकाश सिंह गुड्डू, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजगढ़ प्रवीण पांडेय, राकेश सिंह, विजय गुप्ता, श्याम बिहारी मौर्या आदि मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी