मोबाइल एप से होगा मतदाता पुनरीक्षण कार्य

अब बीएलओ को फार्म भरनें से फुर्सत मिलेगी और मोबाइल ऐप पर ही मतदाता पुनरीक्षण का कार्य होगा। जिससे मतदाताओं से संबंधित सभी जानकारी आनलाइन उपलब्ध रहेंगी। जिसके लिए सोमवार को मड़िहान तहसील सभागार में दो सौ तीन बीएलओ को एसडीएम विमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में प्रशिक्षण देते हुए ऐप को मोबाइल में डाउनलोड भी कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 06:53 PM (IST)
मोबाइल एप से होगा मतदाता पुनरीक्षण कार्य
मोबाइल एप से होगा मतदाता पुनरीक्षण कार्य

जासं, मीरजापुर : अब बीएलओ को फार्म भरनें से फुर्सत मिलेगी और मोबाइल ऐप पर ही मतदाता पुनरीक्षण का कार्य होगा। जिससे मतदाताओं से संबंधित सभी जानकारी आनलाइन उपलब्ध रहेंगी। जिसके लिए सोमवार को मड़िहान तहसील सभागार में दो सौ तीन बीएलओ को एसडीएम विमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में प्रशिक्षण देते हुए ऐप को मोबाइल में डाउनलोड भी कराया गया। इस प्रक्रिया के दौरान पुनरीक्षण के लिए मतदाता के आधार की छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इससे जहां एक ओर लोग दो-दो स्थान पर नाम दर्ज करा लेते हैं, इससे भी राहत मिलेगी। इस दौरान तहसीलदार करमेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार सुप्रिया चतुर्वेदी, आरके वीरभद्र श्रीवास्तव, विजयकांत पांडेय, प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी