छात्रों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, नारेबाजी

जागरण संवाददाता मीरजापुर छात्रसंघ बहाल करने की मांग को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 06:30 PM (IST)
छात्रों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, नारेबाजी
छात्रों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, नारेबाजी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : छात्रसंघ बहाल करने की मांग को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।

जीडी बिनानी महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष श्याम अचल यादव ने कालेज में छात्रसंघ बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि छात्रों के हित में चुनाव कराया जाए। छात्रों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

वक्ताओं ने कहा कि सभी कालेज के प्राचार्याें के साथ जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक बीते दिनों हुईं। इसमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ नियमावली पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नियमावली के आधार पर

छात्रसंघ का चुनाव कराया जाना विधि संगत नहीं है। यदि जिला प्रशासन चुनाव कराता है तो कालेज को कोई भी आपत्ति नहीं है। कहा कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव हो चुके हैं। बावजूद इसके कालेज में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराया जा रहा है। कालेज में जल्द चुनाव नहीं कराया गया तो आंदोलन तेज होगा।

प्रदर्शन में वीरेंद्र पाल, धर्मेंद्र मौर्य, राज कुमार, विकास, तन्मय तिवारी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी