एसपी ने दिए महिला सुरक्षा के टिप्स

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : वर्धमान पब्लिक स्कूल में Þनारी सुरक्षा सप्ताहÞ के तहत आयोजित क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Dec 2017 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 06 Dec 2017 08:09 PM (IST)
एसपी ने दिए महिला सुरक्षा के टिप्स
एसपी ने दिए महिला सुरक्षा के टिप्स

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : वर्धमान पब्लिक स्कूल में Þनारी सुरक्षा सप्ताहÞ के तहत आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा एवं जागरूकता के बारे में टिप्स दिए।

कहा कि अगर आप किसी जगह से अनजान हैं, फिर भी किसी को यह नहीं दर्शाएं कि आप यहां के बारे में नहीं जानती हैं। कभी भी सुनसान रास्ते से न जाएं और ना ही खाली बस या आटो में बैठें। यदि आपको ऐसा करना ही पड़े तो सर्वप्रथम वाहन चालक (ड्राइवर) वाहन की ़फोटो खीचकर जिसमें गाड़ी का नंबर स्पस्ट दिखे किसी संबंधी या परिचित को भेजें। अगर आप अपनी गाड़ी से जा रही हैं तो दरवाजे बंद रखें और बिना सोचे-समझे किसी को लिफ्ट न दें।

अपना मोबाइल हमेशा चार्ज करके रखें और सारे महत्वपूर्ण नंबर उसमें स्पीड डायल पर रखें।

अंजान लोगों को अपना नाम-पता और प्रोफेशन से जुड़ी़ जानकारियों की डीटेल्स नहीं बताना चाहिए।

घर से बाहर निकलते समय अपने बैग में हमेशा डियोडेरेंट स्प्रे, पेपर स्प्रे, काली मिर्च का स्प्रे या फिर कोई नुकीली और धारदार चीज जैसे नेलकटर, बालों में लगाने वाला क्लिप अपने साथ रखें। पुलिस की महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 पर ़फोन कर जानकारी दें।

chat bot
आपका साथी