Move to Jagran APP

Basti Lok Sabha Election: बस्‍ती लोकसभा में मतदान जारी, बूथों पर लगी लंबी कतार, इनके बीच चल रहा मुकाबला

रीश द्विवेदी पिछली दो बार से सांसद चुने जा रहे हैं। इस बार भी सांसद व प्रत्याशी हरीश द्विवेदी सपा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी और बसपा के प्रत्याशी लवकुश पटेल सहित नौ लोग चुनाव मैंदान में हैं। आप अपनी मन पसंद उम्मीदवार को जरूर चुनें। पिछली बार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा सक्रियता दिखाते हुए मतदान पर जोर दिया।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Published: Sat, 25 May 2024 09:09 AM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 09:09 AM (IST)
रुधौली के बूथ सख्या 344 में मतदान के लिए महिला व पुरुषों की लगी कतार

जागरण संवाददाता, बस्ती। जिसका इंतजार था वह घड़ी आ गई। आज मतदान है और सभी लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदारी के लिए तैयार भी होंगे। एक-एक मतदान आपका अमूल्य है। मतदान करने जरूर निकलें। आपका मत अमूल्य है। इसलिए मत चूकिए। यदि आप चूक गए तो पांच वर्ष तक पछताना पड़ेगा।

पिछले लोकसभा चुनाव में 19 लाख मतदाताओं में से लगभग 43 प्रतिशत मतदाताओं (8,18,246 लोग) ने स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अपने वोटों की आहुति नहीं दी। इन्होंने घर में रहना पसंद किया। यही वजह है कि बस्ती लोकसभा सीट पर कम मतदान हुआ।

इसे भी पढ़ें-संत कबीर नगर, बस्‍ती और डुमरियागंज लोकसभा सीट पर मतदाताओं में दिखा उत्साह, केंद्रों पर लगी लंबी लाइन

यहां से हरीश द्विवेदी पिछली दो बार से सांसद चुने जा रहे हैं। इस बार भी सांसद व प्रत्याशी हरीश द्विवेदी, सपा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी और बसपा के प्रत्याशी लवकुश पटेल सहित नौ लोग चुनाव मैंदान में हैं। आप अपनी मन पसंद उम्मीदवार को जरूर चुनें। पिछली बार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा सक्रियता दिखाते हुए मतदान पर जोर दिया।

इसे भी पढ़ें-संतकबीरनगर में वोटिंग शुरू, 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में हो रहा कैद

2019 लोकसभा चुनाव में कुल 57.23 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें पुरुष मतदाताओं की उपस्थिति 54.26 प्रतिशत रही इनके मुकाबले 60.71 प्रतिशत महिलाएं मतदान कर स्वस्थ लोकतंत्र में सहभागी बनीं। इससे एक बात तो साफ रही कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं।

ये दिग्गज हैं मैदान में

भारतीय जनता पार्टी से हरीश द्विवेदी, समाजवादी पार्टी (आइएनडीआइए) से राम प्रसाद चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से लवकुश पटेल, लोग पार्टी से पंकज दुबे, मौलिक अधिकार पार्टी से प्रेम कुमार, भारत महापरिवार पार्टी से शैलेंद्र कुमार, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक से हाफिज अली, निर्दल प्रमोद कुमार व निर्दल से ही रामकरन चुनावी मैदान में दांव आजमा रहे हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.