Move to Jagran APP

UP Lok Sabha Election 2024:संतकबीरनगर, बस्‍ती और डुमरियागंज लोकसभा सीट पर मतदाताओं में दिखा उत्साह, केंद्रों पर लगी लंबी लाइ

संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली जिले की खजनी विधानसभा के 407 बूथों पर शनिवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए जिला प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। बूथों के 100 मीटर के दायरे तक कोई भी मतदाता निजी वाहन या आटो टैक्सी आदि से जा सकता है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Published: Sat, 25 May 2024 08:53 AM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 12:06 PM (IST)
डुमरियागंज, बस्ती और संतकबीर नगर में मतदान शुरू हो गया है।

 डिजिटल डेस्‍क, गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बस्‍ती मंडल की तीन सीट डुमरियागंज, बस्ती और संतकबीर नगर में मतदान शुरू हो गया है। तीनों लोकसभाओं में मतदाता पूरे उत्‍साह से मतदान करने जा रहे हैं।

संतकबीरनगर लोकसभा

यहां से भाजपा से प्रवीण निषाद, सपा से लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद व बसपा से नदीम अशरफ मैदान में हैं। इसके अतिरिक्त सर्वजन आवाज पार्टी से राजेंद्र यादव उर्फ कर्नल साहब, नकी भारतीय एकता पार्टी से सुभाष चंद्र दूबे, प्रगतिशील समाज पार्टी से धीरज श्रीवास्तव, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से कुलदीप व निर्दल आनंद कुमार गौतम, मित्रसेन, रामकृष्ण द्विवेदी व सत्यवंत प्रताप सिंह भाग्य आजमा रहे हैं।

बस्‍ती लोकसभा सीट

भारतीय जनता पार्टी से हरीश द्विवेदी, समाजवादी पार्टी (आइएनडीआइए) से राम प्रसाद चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से लवकुश पटेल, लोग पार्टी से पंकज दुबे, मौलिक अधिकार पार्टी से प्रेम कुमार, भारत महापरिवार पार्टी से शैलेंद्र कुमार, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक से हाफिज अली, निर्दल प्रमोद कुमार व निर्दल से ही रामकरन चुनावी मैदान में दांव आजमा रहे हैं।

डुमरियागंज लोकसभा सीट

यहां से भाजपा- जगदंबिका पाल, सपा- भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी, बसपा- नदीम मिर्जा, आजाद समाज पार्टी- अमर सिंह चौधरी, पीस पार्टी- नौशाद आजम और निर्दल- किरन देवी मैदान में हैं।

नहीं मिली मतदाता पर्ची

बस्‍ती लोकसभा के विजय प्रताप इंटर कॉलेज महसो मतदान पर्ची नहीं मिलने से लोग परेशान हो गए। यहां पर 50 से अधिक लोग मतदान से वंचित रह गए हैं।

डुमरियागंज विधानसभावार प्रत्येक 2 घंटे का मतदान प्रतिशत

विधानसभा- 9 बजे- 11 बजे-

शोहरतगढ़- 14.35- 28.96

कपिलवस्तु- 14.56- 29.51

बांसी- 12.76- 25.85

इटवा- 13.18- 27.14

डुमरियागंज- 13.02- 26.63

कुल प्रतिशत- 13.55- 27.69

बस्ती जिले में 11:00 तक हुआ मतदान प्रतिशत विधानसभावार

बस्ती सदर 14.54

हर्रैया 14.5 0

कप्तानगंज 14.00

महादेवा 16.04

रुधौली 12.50

संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र-62 को मतदान प्रतिशत

सुबह 11 बजे तक पड़े मत

1. आलापुर - 29.30 प्रतिशत

2. धनघटा - 27.43

3. खजनी- 25.51

4. खलीलाबाद - 28.38

5. मेंहदावल -27.31

कुल मतदान हुआ- 27.35 प्रतिशत

संतकबीरनगर लोकसभा  मतदान प्रतिशत

सुबह नौ बजे तक पड़े मत

1. आलापुर - 14.50 प्रतिशत

2. धनघटा - 13.00

3. खजनी- 9.35

4. खलीलाबाद - 13.51

5. मेंहदावल -13.20

कुल मतदान हुआ- 12.73 प्रतिशत

बस्‍ती लोकसभा में नौ बजे तक मतदान प्रतिशत

सुबह नौ बजे तक विधानसभावार मत प्रतिशत

हर्रैया 14.50

बस्ती 14.54

कप्तानगंज 14.00

महादेवा 16.04

रुधौली 12.50

डुमरियागंज लोकसभा सीट पर 13.55 प्रतिशत मतदान

विधानसभावार प्रत्येक 2 घंटे का मतदान प्रतिशत

विधानसभा- 9 बजे-

शोहरतगढ़- 14.35

कपिलवस्तु- 14.56

बांसी- 12.76

इटवा- 13.18

डुमरियागंज- 13.02

कुल प्रतिशत- 13.55

बस्‍ती लोकसभा भाजपा प्रत्‍याशी ने डाला वोट

कटया बूथ पर वोट डाल अमिट स्याही का निशान दिखाते भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी और उनकी पत्‍नी विनीता द्विवेदी।

बस्‍ती में सुबह से लगी लाइन

बस्ती के ग्राम पंचायत कठैचा में सुबह सात बजे से पहले ही लाइन में वोट देने के लिए मतदाता खड़े हो गए।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने सपरिवार किया मतदान

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने 325 खजनी विधानसभा, सन्तकबीरनगर लोकसभा में अपने गांव हरिहरपुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतदान केन्द्र पर सपरिवार मतदान किया।

संतकबीरनगर में मतदान के स्‍याही का निशान दिखाती महिला। 

सिद्धार्थनगर जिले में डुमरियागंज लोकसभा में सरिता पत्नी अमरनाथ अपनी दुधमुंही बच्ची को गोद मे लेकर बूथ संख्या 175 पर मतदान के लिए जाती हुई।

मतदाता यह भी जानें

-मतदान केंद्र तक जाने के लिए मतदाता अपने निजी वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन वाहन मतदान केंद्र से 100 मीटर की परिधि तक ही जा सकेगा।

- वाहन नहीं हैं तो ई-रिक्शा का भी कर सकते हैं उपयोग। सार्वजनिक यातायात पर नहीं है कोई प्रतिबंध।

- घूंघट या पर्दानशीं महिलाओं को महिला कर्मचारी के सामने अपनी पहचान करानी होगी।

- सभी मतदाता अपनी मोबाइल घर पर ही रखकर आएं।

- शाम छह बजे तक जो भी मतदेय स्थल के अंदर आज जाएगा उनकी ही वोटिंग कराई जाएगी वोटर आइडी के बिना भी कर सकते हैं मतदान यदि आपके पास आइडी कार्ड नहीं है तो भी मतदान से वंचित नहीं होंगे। आयोग ऐसे मतदाताओं के लिए दूसरा विकल्प दिया है। एक दर्जन से अधिक ऐसे दस्तावेज हैं जिसे साथ लाकर मतदान किया जा सकता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.