ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से सड़क धंसी

ओवरलोड ट्रकों के संचालन से हसौली-सकरौड़ी संपर्क मार्ग पर हसौली गांव के पास ट्रक के वजन से एक तरफ की सड़क धंस गई है। ध्वस्त संपर्क मार्ग का निर्माण लगभग 6 वर्ष बाद सिचाई विभाग द्वारा कराया गया था। ओवरलोड ट्रकों के मनमाने ढंग से आवागमन से संपर्क मार्ग खराब हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:07 AM (IST)
ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से सड़क धंसी
ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से सड़क धंसी

जासं, जमालपुर (मीरजापुर) : ओवरलोड ट्रकों के संचालन से हसौली-सकरौड़ी संपर्क मार्ग पर हसौली गांव के पास ट्रक के वजन से एक तरफ की सड़क धंस गई है। ध्वस्त संपर्क मार्ग का निर्माण लगभग 6 वर्ष बाद सिचाई विभाग द्वारा कराया गया था। ओवरलोड ट्रकों के मनमाने ढंग से आवागमन से संपर्क मार्ग खराब हो रहा है।

सोनभद्र जनपद से क्षेत्र में बालू की सप्लाई की जाती है। बालू लदे ओवरलोड ट्रकें धड़ल्ले से अदलहाट से दूरी कम करने के लिए इस संपर्क मार्ग से आते है और क्षेत्र मे बिल्डिग मैटेरियल की दुकानों पर सप्लाई करते है। ओवरलोड ट्रकों के मनमाने तरीके से आवागमन से मार्ग धंसकर खराब हो रहा है। बचाऊ तिवारी, चंद्रभान सिंह, नंदलाल सिंह, जयप्रकाश दुबे, गोपाल दुबे, अरूण दुबे, संजय दुबे, टुनटुन मिश्रा, बबलू तिवारी आदि ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संपर्क मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों के संचालन पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी